दुमका: जिले की पुलिस ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार को एक करोड़ 15 लाख, 50 हजार रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर ने ग्राहकों के जमा खाते, ऋण खाते के साथ हेराफेरी तो की. साथ ही साथ बैंक के जमा रुपए और एटीएम में भी डाले जाने वाले राशि के साथ हेराफेरी की है.
ये भी पढ़ें- एनजीटी के फाइन मामले में झामुमो कर रहा है गलत बयानबाजी: बीजेपी
क्या कहते हैं जिले के एसपी
दुमका एसपी अंबर ने लकड़ा ने बताया कि मनोज कुमार पटना का रहने वाला है और साहिबगंज में भी उसका घर है. इस मामले के सामने आने के बाद एसआईटी गठित की. लोकेशन के आधार पर कोलकाता, पटना, साहिबगंज और भागलपुर सभी जगह छापेमारी की. आखिर में भागलपुर में सफलता मिली. मनोज कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. इस मामले में ब्रांच में काम करने वाला एक सफाईकर्मी सुनील मंडल को भी उसके सहयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ एक लाख, 48 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले की तहकीकात चल रही है और अभी कई खुलासे होने बाकी हैं.