ETV Bharat / city

राम मंदिर उत्सव: दुमका सांसद सुनील सोरेन ने मनाई दीपावली, जलाए दीपक

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:28 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद दुमका सांसद सुनील सोरेन ने दीवाली मनाकर जश्न मनाया. उन्होंने मंदिर और घर में दीप जलाते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटी.

Dumka MP Sunil Soren celebrates diwali for Ram Mandir foundation, news of MP Sunil Soren, Ram Mandir foundation, दुमका सांसद सुनील सोरेन ने राम मंदिर की नींव पर खुशी जाहिर की, सांसद सुनील सोरेन की खबरें, राम मंदिर की नींव
दुमका में राम मंदिर आधारशिला पर दीपावली

दुमका: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद दुमका में खुशी का माहौल देखा गया. सांसद सुनील सोरेन ने अपने निवास जामा प्रखंड के बैसा गांव में परिवार और लोगों के साथ दीवाली मनाई. सांसद ने सिरसानाथ मंदिर में दीपक जलाए. साथ ही अपने घर और आसपास के घरों में दीप जलाए.

सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और उत्साहित करने वाला है. राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों से लोगों ने आंदोलन किया. एक बड़ा सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय को एक उपहार दिया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

'सबका विकास करना है'

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.

'संकल्प पूरा'

वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है. देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रखी गई राम मंदिर की आधारशिला, हनुमान की जन्मस्थली आंजन में उमड़े श्रद्धालु

पीएम मोदी की मां ने पूरे कार्यक्रम को टीवी पर देखा

कोरोना संक्रमण के कारण सीमित लोगों की संख्या अयोध्या पहुंची. देश-विदेश में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने. गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली पीएम मोदी की मां ने पूरे कार्यक्रम को टीवी पर देखा. इससे पहले अयोध्या से हुए सीधे प्रसारण में राम जन्मभूमि पहुंचने पर पीएम को साष्टांग दंडवत करते देखा गया.

दुमका: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद दुमका में खुशी का माहौल देखा गया. सांसद सुनील सोरेन ने अपने निवास जामा प्रखंड के बैसा गांव में परिवार और लोगों के साथ दीवाली मनाई. सांसद ने सिरसानाथ मंदिर में दीपक जलाए. साथ ही अपने घर और आसपास के घरों में दीप जलाए.

सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और उत्साहित करने वाला है. राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों से लोगों ने आंदोलन किया. एक बड़ा सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय को एक उपहार दिया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

'सबका विकास करना है'

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.

'संकल्प पूरा'

वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है. देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रखी गई राम मंदिर की आधारशिला, हनुमान की जन्मस्थली आंजन में उमड़े श्रद्धालु

पीएम मोदी की मां ने पूरे कार्यक्रम को टीवी पर देखा

कोरोना संक्रमण के कारण सीमित लोगों की संख्या अयोध्या पहुंची. देश-विदेश में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने. गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली पीएम मोदी की मां ने पूरे कार्यक्रम को टीवी पर देखा. इससे पहले अयोध्या से हुए सीधे प्रसारण में राम जन्मभूमि पहुंचने पर पीएम को साष्टांग दंडवत करते देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.