दुमका: सासंद सुनील सोरेन कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए बढ़चढ़ कर सामने आए हैं. उन्होंने एक करोड़ एक लाख रुपए की राशि पीएम केयर फंड में दिया है. इसमें से एक करोड़ एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से दिया है. इसके साथ ही अपने एक महीने की सेलेरी एक लाख रुपए भी प्रदान की है.
इसके पहले दिए थे 25 लाख रुपए
सांसद सुनील सोरेन ने कुछ दिन पहले ही कोविड-19 के नियंत्रण और उसके संक्रमण से बचाव के लिए अपने क्षेत्र के जिला प्रशासन को 25 लाख रुपए दिए थे, जिसमें दुमका को 10 लाख जामताड़ा को 10 लाख और सारठ विधानसभा के लिए देवघर जिला प्रशासन को 5 लाख रुपए दिए थे.
ये भी पढे़ं: कोरोना खतरा: झारखंड में निजी लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिए गए
सुनील सोरेन ने जनता से की अपील
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आप अपने घर पर रहे. लॉकडाउन का पुरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार इस आपदा की स्थिति में आपके साथ है. सिर्फ आप अपने घर में रहकर इस गंभीर समस्या का सामना कर सकते हैं. खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.