दुमका: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त हो गया है. पिछले कई दिनों से लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया गया. लोगों को बताया गया कि आप इसका शत-प्रतिशत पालन करें. बावजूद इसके यह शिकायतें मिल ही जा रही है कि अभी भी इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन अब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की ठान ली है.
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि हर हाल में लॉकडाउन का पालन होगा. जिला के सीमा के आर-पार करने की किसी को इजाजत नहीं होगी. कोई भी अगर नियमों की अनदेखी करता है या उल्लंघन करता है तो उस पर सीधे तौर पर कानूनी कार्रवाई होगी.
दुमकावासी भी अब नहीं कर सकेंगे सीमा पार
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अगर कोई दुमकावासी भी किसी जिले या राज्य फंसा हुआ है और वह किसी तरह सीमा पर आ भी जाता है तो 14 दिनों तक उसे घर जाने नहीं दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि 14 दिनों तक उसे जिला की सीमा पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
सीमाओं को कर दिया गया है सील
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. दुमका से झारखंड के चार जिले देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ की सीमा लगती है. इसके साथ ही बिहार का बांका और पश्चिम बंगाल का बीरभूम जिला भी दुमका सीमा पर है. दुमका डीसी ने सभी 2 दिन पहले ही इन छह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर यह सूचित कर दिया है कि हम अपने जिला की सीमा को सील कर रहे हैं. किसी को हमारे जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. हालांकि, उन्होंने आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से दूर रखा है.