ETV Bharat / city

वर्षों से चल रहा था नशीला पदार्थ बनाने का धंधा, पुलिस ने 20 के खिलाफ किया नामजद FIR, आठ गिरफ्तार

author img

By

Published : May 21, 2022, 6:36 PM IST

दुमका पुलिस ने वर्षों से चल रहे नशीला पदार्थ बनाने के धंधे का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद लोगों पर FIR दर्ज किया है. जबकि 8 को जेल भेजा गया है.

दुमका: जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव में पुलिस ने आधा दर्जन घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में बाखर बरामद किया था. बाखर का प्रयोग देसी शराब के निर्माण में नशा बढ़ाने के लिए होता है. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 20 टन बाखर किया जब्त, चार लोगों को हिरासत लेकर कर रही पूछताछ



क्या है पूरा मामला: दुमका पुलिस ने को यह सूचना मिली थी, जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव के कई घरों में कुटीर उद्योग की तरह बाखर बनाने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. बाखर का निर्माण चावल के पाउडर में तंबाकू और अन्य कई नशीले पदार्थ को मिलाकर किया जाता है. इसका इस्तेमाल देसी शराब बनाने में किया जाता है. बाखर मिला देने से देसी शराब का नशा बढ़ जाता है. कभी-कभी तो बाखर की मात्रा ज्यादा हो जाने से शराब जहरीली हो जाती है. पुलिस ने यहां से लगभग एक हजार बोरी बाखर बरामद किया, साथ ही भारी मात्रा में इसके निर्माण सामाग्री को भी जब्त किया. इस मामले में 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया जिसमें मौके पर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

इस मामले में गिरफ्तार सभी 8 लोगों को आज दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि बाखर निर्माण कार्य में 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा कुल 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम है सुसैन साहा, बासुकीनाथ साहा, दीपक साहा, अशोक गोंराई, लालटू साहा, जगदीश साहा, सुधीर साहा और मिलन बागती. एसडीपीओ ने बताया कि इनका यह धंधा लंबे समय से चल रहा था. ये लोगों ने अपने मकान को इस तरह ऊंची चाहरदीवारी से घेर रखा है कि बाहर से अंदर होने वाली गतिविधियों का पता नहीं चलता था. उन्होंने बताया कि बाखर दुमका के अलावा दूसरे राज्यों में भी सप्लाई की जाती थी.

दुमका: जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव में पुलिस ने आधा दर्जन घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में बाखर बरामद किया था. बाखर का प्रयोग देसी शराब के निर्माण में नशा बढ़ाने के लिए होता है. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 20 टन बाखर किया जब्त, चार लोगों को हिरासत लेकर कर रही पूछताछ



क्या है पूरा मामला: दुमका पुलिस ने को यह सूचना मिली थी, जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव के कई घरों में कुटीर उद्योग की तरह बाखर बनाने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. बाखर का निर्माण चावल के पाउडर में तंबाकू और अन्य कई नशीले पदार्थ को मिलाकर किया जाता है. इसका इस्तेमाल देसी शराब बनाने में किया जाता है. बाखर मिला देने से देसी शराब का नशा बढ़ जाता है. कभी-कभी तो बाखर की मात्रा ज्यादा हो जाने से शराब जहरीली हो जाती है. पुलिस ने यहां से लगभग एक हजार बोरी बाखर बरामद किया, साथ ही भारी मात्रा में इसके निर्माण सामाग्री को भी जब्त किया. इस मामले में 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया जिसमें मौके पर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

इस मामले में गिरफ्तार सभी 8 लोगों को आज दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि बाखर निर्माण कार्य में 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा कुल 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम है सुसैन साहा, बासुकीनाथ साहा, दीपक साहा, अशोक गोंराई, लालटू साहा, जगदीश साहा, सुधीर साहा और मिलन बागती. एसडीपीओ ने बताया कि इनका यह धंधा लंबे समय से चल रहा था. ये लोगों ने अपने मकान को इस तरह ऊंची चाहरदीवारी से घेर रखा है कि बाहर से अंदर होने वाली गतिविधियों का पता नहीं चलता था. उन्होंने बताया कि बाखर दुमका के अलावा दूसरे राज्यों में भी सप्लाई की जाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.