दुमका: कोरोना वायरस को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है. इसकी बड़ी वजह यह है कि मनुष्यों के लिए कोरोना वायरस का वैक्सीन अब तक नहीं बन पाया है, लेकिन डॉग्स के लिए कोरोना वैक्सीन वर्षों से प्रचलन में है.
डॉ. रमन कुमार ठाकुर ने दी जानकारी
दुमका पशु रेफरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन मौजूद है. यहां लोग अपने पालतू कुत्तों को लाकर कोरोना का वैक्सीन दिलाते हैं. दुमका पशु रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रमन कुमार ठाकुर ने बताया कि डॉग्स में कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन वर्षों से लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जन्म के 6 सप्ताह (45 से 50) दिन के अंदर पहला वैक्सीन लगाया जाता है. उसके बाद नियमित तौर पर इसका कोर्स करना पड़ता है.
डॉग्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण
आज मनुष्य को कोरोना वायरस के संक्रमण के जो लक्षण बताए जा रहे हैं. लगभग सभी लक्षण डॉग्स के भी हैं. जैसे सर्दी, तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई इसके प्रमुख लक्षण हैं. संक्रमण होने के बाद पेट भी खराब हो सकता है और कई मामलों में किडनी तक फेल हो जाता है.