दुमका: जेपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छठी जेपीएससी परीक्षा की अब तक के सभी प्रोसेस को रद्द करने की मांग की गई है. छात्रों के एक समूह ने उलगुलान पदयात्रा आयोजित की है. यह पदयात्रा 9 जून को खूंटी के उलीहातू से शुरू हुई जो 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग का विद्युत शवदाह गृह बना शोभा की वस्तु, कोरोना काल में होता काफी मददगार
क्या कहना है छात्रों का
छात्रों ने जेपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से यह मांग किया कि जेपीएससी परीक्षा के अब तक के सभी प्रोसेस को रद्द करें.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने CBI निदेशक को लिखा पत्र, की जब्त कोयले के गायब स्टॉक की जांच की मांग
17वें पड़ाव पर आंदोलन को समाप्त करेंगे
बता दें कि जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने छठी जेपीएससी के खिलाफ हुंकार 9 जून से ही शुरू कर दी है. आरक्षण नीति और नियोजन नीति में सुधार करने की मांग को लेकर ये आंदोलनकारी अभ्यर्थी लगातार सत्याग्रह की राह पर हैं. इस पैदल दांडी मार्च में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हैं और 17वें पड़ाव पर आंदोलन को समाप्त करेंगे. 21 दिन में 506 किलोमीटर का रास्ता तय करने का निर्णय इन अभ्यर्थियों ने लिया है.