दुमका: लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने बना हुआ भोजन गरीबों, असहाय, जरूरतमंदों को देना शुरू कर दिया है. यह व्यवस्था जिले के सभी 10 प्रखंडों में की गई है. दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आज हरी झंडी दिखाकर भोजन के वाहनों को प्रखंडों के लिए रवाना किया.
उपायुक्त ने दिया भोजन पैकेट
उपायुक्त राजेश्वरी बी मंगलवार को दुमका बस पड़ाव पहुंची, जहां काफी संख्या में गरीब और असहाय लोग मौजूद थे. उन्होंने अपने हाथों से तैयार भोजन का पैकेट उन्हें दिया. कुछ गरीब तो ऐसे भी थे जो भोजन पाते ही उस पर टूट पड़े और वहीं बैठकर खाने लगे.
ये भी पढे़ं: अर्श से फर्श पर गिरा फूलों का 'राजा' गुलाब, न मार्केट, न खरीदार, लाखों के फूल हो रहे बेकार
इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस लॉकडाउन के समय बना हुआ भोजन वाहन में लोड कर हमारे लोग सड़कों पर घूमेंगे और जहां जो जरूरतमंद मिलेगा, उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोई भूखा न रहे.