दुमका: जिले की पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी पर जिले में लूटपाट के साथ कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 315 बोर का जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, दो मोबाईल और एक पल्सर बाइक जब्त किया है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- उमेश नाम के अपराधी को तलाश रही पुलिस, जानकारी देने वाले को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम
पुलिस को देखकर भाग रहे थे अपराधी: दरअसल दोनों अपराधियों को हंसडीहा दुमका मार्ग पर कुरमाहाट के पास तब गिरफ्तार किया गया जब वो काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की टीम के द्वारा एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिषेक यादव है जो बिहार के बांका का रहने वाला है.
लूटपाट करता था अपराधी: गिरफ्तार व्यक्ति के अनुसार फरार अपराधी के साथ वो हथियार दिखाकर लूटपाट का काम करता था. कुंजी स्टेशन के पास भी वे सुनसान जगह की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस को शक हो गया और वे गिरफ्तार हो गए. उसने बताया कि वो पहले कई बार लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के बाद अपराधी को जेल भेज दिया गया है.