दुमका: शहर के अति व्यस्त इलाका राखाबनी में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार की रात जिले के स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध ट्रूनेट मशीन से उनकी जांच की गई थी. महिला का ट्रेवल हिस्ट्री कोलकाता का है. वह शुक्रवार शाम को कोलकाता से आईं और तबीयत खराब रहने की वजह से अपना कोविड जांच करवाया. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला को पुराने सदर अस्पताल में बने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- देवघर: कभी 'भगवान' भरोसे था भंडारी समाज, आज सरकार से है आस
जिले में अब तक कोविड-19 के 15 मरीज चिन्हित हुए हैं. इसमें 8 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं बाकी मरीज इलाजरत हैं. जिसमें जिला पुलिस बल के दो जवान भी शामिल हैं.
गांव में कैंप का आयोजन
जिले के सिविल सर्जन के अनुसार जांच में तेजी लाने के लिए विभाग गांवों में जाकर कोरोना वायरस टेस्ट कैंप का आयोजन कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग खुद आकर जांच कराएं. इसे लेकर उपायुक्त ने कहा कि जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सूचना जारी की गई है. अपील की गई है कि जिलेवासी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जो सुरक्षा मापदंड हैं उसका पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और मास्क जरूर लगाएं.