दुमका: तमिलनाडु काम करने गए जरमुंडी प्रखंड के करमा गांव के लगभग 60 मजदूर लॉकडाउन में चेन्नई में फंस गए हैं. उनकी हालत खराब है. जिसके कारण घरवाले काफी हताश परेशान नजर आ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि करमा गांव के लगभग 60 से अधिक युवक कई वर्षों से तमिलनाडु के चेन्नई में विभिन्न होटलों और संस्थानों में मजदूरी का काम करते आ रहे हैं. कोरोना के कारण अचानक लॉकडाउन हो जाने से सभी मजदूर वहां फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज
नहीं मिल रही मदद
परिजनों ने बताया कि वे सांसद और स्थानीय मंत्री से भी मदद के लिए बोले, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक नंबर देकर बोला इस पर कॉल कर दीजिए सब व्यवस्था हो जाएगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं.