दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जनता से सहयोग मांगा है. सोमवार को दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट गांव में रघुवर दास ने प्रशासन द्वारा आयोजित शिलान्यास और उद्घघाटन कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में 117 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन हुआ.
सड़क का किया शिलान्यास
लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास जब इन इलाकों में चुनावी सभा में वोट मांगने आए थे तो उस वक्त लोगों ने उनके सामने सड़क बनाने की मांग रखी थी. सोमवार को मुख्यमंत्री ने दोनों पथों का शिलान्यास किया. दोनों के निर्माण में 78 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढे़ं: झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड खासतौर पर संथाल परगना के गांवों में गरीबी व्याप्त है. इसे पूरी तरह से समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि इसमें हमें जनता का सहयोग चाहिए और हम सब मिलकर यह संकल्प ले झारखंड से गरीबी समाप्त कर अपने राज्य को नई विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाना है.