दुमका: जिले के जरमुंडी थाना के केंदुआटीकर और बासुकीनाथ गांव के लोगों के बीच देर रात जमकर झड़प हुई. जिसमें बासुकीनाथ पंडा धर्म रक्षणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा जरमुंडी थाना के होमगार्ड सरयू यादव समेत चार लोग घायल हो गए. उग्र लोगों ने जरमुंडी थाना की जीप और धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा के गाड़ी को भी तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- डीसी के सहायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़
बासुकीनाथ और केंदुआटीकर गांव के लोगों के बीच झड़प में बासुकीनाथ के पंडा धर्मरक्षणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा और जरमुंडी थाना में पदस्थापित होमगार्ड और अन्य दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. बीच बचाव करने पहुंची जरमुंडी थाना पुलिस की गाड़ी सहित पंडा धर्मरक्षणी सभा अध्यक्ष की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान सरजू यादव को काफी चोटें आई है. जिसे रेफर कर दिया है.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और किसी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रही है. मामला सोमवार की देर रात का है. दोनों में अभी तक आक्रोश कायम है, कभी भी उग्र रूप ले सकती है. पंडा धर्मरक्षणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा और जरमुंडी थाना के होमगार्ड जवान सरयू यादव को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने दुमका रेफर कर दिया है.