ETV Bharat / city

बच्चा चोर के नाम पर भीड़ का कहर जारी, पुलिस की तत्परता से बची दो महिलाओं की जान - झारखंड में बाल चोरी की घटना

संथाल परगना में बच्चा चोर बताकर पिटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दुमका में खासकर अकेली या विक्षिप्त महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

बच्चा चोरी के अफवाह में महिला की पिटाई
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 2:34 PM IST

दुमका: बीते रविवार को जिले में भीड़ ने एक महिला की पिटाई कर दी, जबकि एक को पुलिस ने बचा लिया. बीते रविवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिला भीड़ से घिर गई. उसमें से एक महिला को तो पुलिस ने बचा लिया लेकिन एक अन्य महिला भीड़ की चपेट में आ गई.

Child theft incident
घायल बसंती हांसदा

पहला मामला हंसडीहा का

रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के हड़वा गांव की बसंती हांसदा अपने बुआ के घर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बैरवा जा रही थी. वह कमारचक में ऑटो से उतर कर पैदल बुआ की घर के लिए निकली थी, तभी चार युवकों ने उसे घेर लिया मारपीट करने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया लेकिन उसके चेहरे पर चोट आईं हैं. फिलहाल उसने थाने में कार्रवाई का आवेदन दिया.

दूसरी घटना मसानजोर में घटी

मसानजोर थाना क्षेत्र के सरकारी बांध के समीप एक विक्षिप्त महिला को लोगों ने यह कहते हुए घेर लिया कि वह बच्चा चोर है. हालांकि थाना नजदीक था और पुलिस समय पर पहुंच गई और महिला को थाने ले आई.

क्या कहते हैं एसपी
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने ईटीवी भारत को फोन पर इन मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि हंसडीहा में बसंती हांसदा के साथ जिन चार युवकों ने मारपीट की उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है. साथ ही कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने और मारपीट करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

दुमका: बीते रविवार को जिले में भीड़ ने एक महिला की पिटाई कर दी, जबकि एक को पुलिस ने बचा लिया. बीते रविवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिला भीड़ से घिर गई. उसमें से एक महिला को तो पुलिस ने बचा लिया लेकिन एक अन्य महिला भीड़ की चपेट में आ गई.

Child theft incident
घायल बसंती हांसदा

पहला मामला हंसडीहा का

रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के हड़वा गांव की बसंती हांसदा अपने बुआ के घर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बैरवा जा रही थी. वह कमारचक में ऑटो से उतर कर पैदल बुआ की घर के लिए निकली थी, तभी चार युवकों ने उसे घेर लिया मारपीट करने लगे. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया लेकिन उसके चेहरे पर चोट आईं हैं. फिलहाल उसने थाने में कार्रवाई का आवेदन दिया.

दूसरी घटना मसानजोर में घटी

मसानजोर थाना क्षेत्र के सरकारी बांध के समीप एक विक्षिप्त महिला को लोगों ने यह कहते हुए घेर लिया कि वह बच्चा चोर है. हालांकि थाना नजदीक था और पुलिस समय पर पहुंच गई और महिला को थाने ले आई.

क्या कहते हैं एसपी
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने ईटीवी भारत को फोन पर इन मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि हंसडीहा में बसंती हांसदा के साथ जिन चार युवकों ने मारपीट की उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है. साथ ही कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने और मारपीट करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

Intro:दुमका -
बच्चा चोर मामले में भीड़ द्वारा महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना ।

दुमका -
संथालपरगना में बच्चा चोर बताकर भीड़ द्वारा किसी की पिटाई कर देने का मामला लगातार सामने आ रहा है । इसमें दुमका में भीड़ द्वारा खासकर अकेली या विक्षिप्त महिलाओं निशाना बनाया जा रहा है ।

रविवार को दुमका में भीड़ ने कर दी एक महिला की पिटाई , एक को पुलिस ने बचाया ।
-------------------------------------
कल बीते रविवार को जिले में दो थाना क्षेत्र में दो महिला भीड़ से घिर गई । एक महिला की तो पिटाई हो गई जबकि एक पुलिस की सक्रियता से बच गई ।

हंसडीहा में महिला की बच्चा चोर कहकर हुई पिटाई ।
------------------------------------
कल रविवार को रामगढ़ थाना के हड़वा गांव बसंती हांसदा अपने बुआ के घर हंसडीहा थाना लतबैरवा जा रही थी । जैसे ही वह कमारचक में ऑटो से उतर कर पैदल बुआ की घर के लिए निकली चार युवक उसे घेर लिया और उसका झोला चेक किया तो उसमें लड्डू निकला । बस वे चारो युवक उसके साथ मारपीट करने लगे कि तुम बच्चा चोरी करने आई हो । हालांकि वहाँ मौजूद लोगों ने उसे बचाया लेकिन उसके चेहरे पर चोट आई और उसने थाना में कारवाई का आवेदन दिया ।

मसानजोर में विक्षिप्त युवती को पुलिस ने बचाया ।
-------------------------------------
मसानजोर थाना के सरकारी बांध के समीप एक विक्षिप्त महिला को लोगों ने यह कहते हुए घेर लिया कि वह बच्चा चोर है हालांकि थाना नजदीक था और पुलिस ससमय पहुंच गई और महिला को थाने के आई ।

Body:
क्या कहते हैं एसपी ।
-------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने ईटीवी भारत को फोन पर इन मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि हंसडीहा में बसंती हांसदा के साथ जिन चार युवकों ने मारपीट की उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस तरह का अफवाह फैलाने और मारपीट करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी ।

सर,
तीन तस्वीर है
एक हंसडीहा थाना की है

जिस महिला के चेहरे पर चोट है वह बसंती हांसदा है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.