ETV Bharat / city

दुमका हवाई अड्डा के पास भारी मात्रा में फेंका मिला सेफ्ट्रियक्सोन इंजेक्शन, इंफेक्शन के इलाज में होता है इस्तेमाल

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:42 AM IST

दुमका हवाई अड्डे के पास से लावारिस हालते में सेफ्ट्रियक्सोन नामक इंजेक्शन लावारिस हालत में फेंके हुए बरामद हुए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये इंजेक्शन सरकारी संस्थान के हैं या फिर प्राइवेट संस्थान के. स्वास्थ्य विभाग मामले जांच में जुटी है.

ceftriaxone injection recovered in dumka
दुमका हवाई अड्डा के पास भारी मात्रा में फेंका मिला सेफ्ट्रियक्सोन इंजेक्शन

दुमकाः सदर प्रखंड क्षेत्र के आसनसोल पंचायत में हवाई अड्डा के पास से भारी मात्रा में सेफ्ट्रियक्सोन नाम के इंजेक्शन की शीशी फेंकी हुई मिली है. बरामद इंजेक्शन की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो स्वास्थ विभाग को खबर की. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है.

ये भी पढे़ंः दुमकाः स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में रखे-रखे दवाइयां हो जाती हैं एक्सपायर

दुमका हवाई अड्डे के पास से लावारिस हालते में सेफ्ट्रियक्सोन नामक इंजेक्शन लावारिस हालत में फेंके हुए बरामद हुए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में इंजेक्शन के मिलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये इंजेक्शन सरकारी संस्थान के हैं या फिर प्राइवेट संस्थान के. इस मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

जब लोगों ने लावारिस हालत में पड़ी दवाईयां देखी तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. बी.पी. सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा के पास इंजेक्शन की शीशी फेंके जाने की सूचना मिली है. शुक्रवार को जांच के लिए डा.जावेद और उनकी टीम हवाई अड्डा के पास जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता लगेगा कि उक्त इंजेक्शन सरकारी है या फिर प्राइवेट.

बैक्टीरियल संक्रमण में किया जाता है उपयोग

बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज के इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है. इसे इंजेक्शन के रूप में मरीजों को दिया जाता है. सांस नली के संक्रमण, स्किन डिजीज, हड्डी और जोड़ों के इलाज में, पेट के अंदर और मूत्र नली में हुए इंफेक्शन के इलाज में इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है.

दुमकाः सदर प्रखंड क्षेत्र के आसनसोल पंचायत में हवाई अड्डा के पास से भारी मात्रा में सेफ्ट्रियक्सोन नाम के इंजेक्शन की शीशी फेंकी हुई मिली है. बरामद इंजेक्शन की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो स्वास्थ विभाग को खबर की. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है.

ये भी पढे़ंः दुमकाः स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में रखे-रखे दवाइयां हो जाती हैं एक्सपायर

दुमका हवाई अड्डे के पास से लावारिस हालते में सेफ्ट्रियक्सोन नामक इंजेक्शन लावारिस हालत में फेंके हुए बरामद हुए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में इंजेक्शन के मिलना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये इंजेक्शन सरकारी संस्थान के हैं या फिर प्राइवेट संस्थान के. इस मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

जब लोगों ने लावारिस हालत में पड़ी दवाईयां देखी तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. बी.पी. सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा के पास इंजेक्शन की शीशी फेंके जाने की सूचना मिली है. शुक्रवार को जांच के लिए डा.जावेद और उनकी टीम हवाई अड्डा के पास जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता लगेगा कि उक्त इंजेक्शन सरकारी है या फिर प्राइवेट.

बैक्टीरियल संक्रमण में किया जाता है उपयोग

बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज के इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है. इसे इंजेक्शन के रूप में मरीजों को दिया जाता है. सांस नली के संक्रमण, स्किन डिजीज, हड्डी और जोड़ों के इलाज में, पेट के अंदर और मूत्र नली में हुए इंफेक्शन के इलाज में इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.