दुमका: जिले में लॉकडाउन को लेकर आवश्यक सामानों के जुगाड़ में लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. खासतौर पर खाने-पीने के सामान, सब्जियां लेने के लिए लंबी-लंबी पंक्तियां नजर आ रही है. वहीं, कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो इस आपदा की स्थिति में भी मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं और वे सामान के दोगुने दाम वसूल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंडः जनता के समक्ष पूरे दिन की जानकारी साझा करेंगे CM सोरेन, सोशल मीडिया पर दिया संदेश
आलू खरीदने के लिए लगी लंबी पंक्ति
शहर के होलसेल मंडी में आलू की खरीदारी के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आ रही है. लोगों को कहना है कि आवश्यक सामानों को लेकर रखना बहुत जरूरी है ताकि विकट परिस्थिति का सामना कर सके.
कालाबाजारी के मामले आये सामने
एक ओर देश में आपदा जैसी स्थिति सामने आ गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे असमाजिक तत्व है जो ऐसे मौके को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. दुमका के फुटकर सब्जी मंडी में सब्जियों को दोगुणे दाम में बेचे जा रहे हैं. कई ग्राहक तो ऐसे भी नजर आए जो दुकानदार से उलझ पड़े, लोगों का कहना है कि प्रशासन जरूरी सामानों का रेट तय करे.