दुमकाः सांसद सुनील सोरेन के आवास तरबंधा में बुधवार को मोदी सरकार 2.0 के 1 वर्ष पूरा होने की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लोगों के बीच घर-घर जाकर मोदी के संदेश का पत्रक पहुंचाया गया. इस दौरान लोगों को यह बताया गया कि 5 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के बाद जनता द्वारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी जो पहले की अपेक्षा जनता का समर्थन और मोदी जी के प्रति विश्वास को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में मिला एक नया कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 27
सुनील सोरेन ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में समर्थन देने के बाद मोदी जी के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है वह सरकार पूरी तरह जनता के प्रति जवाबदेह है. मोदी सरकार के 2.0 के 1 वर्ष पूरा होने पर जनता के बीच सरकार के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया गया और कश्मीर में धारा 370 और 35 A हटाने की बातें या नागरिकता संशोधन कानून लाने की बात हो अथवा अयोध्या में लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था की बात हो. मोदी सरकार अपने वादे पूरे किए हैं और भगवान श्री राम मंदिर निर्माण उद्देश्य में कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा रहा है. कहा कि विश्वास के साथ जनता ने मोदी जी को पुनः चुना है. बुधवार को उसी का परिणाम है कि एक से एक बड़े फैसले सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे है.