ETV Bharat / city

दुमका में BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

दुमका विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला गठबंधन दल के झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ लुईस मरांडी के बीच था. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहा है. बीजेपी और महागठबंधन ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

dumka byelection
दुमका विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:02 PM IST

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतदान में जनता ने इस बार कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है. लगभग 66% मतदान हुआ जो 2019 के विधानसभा आम चुनाव से सिर्फ एक प्रतिशत कम है. हालांकि शहरी क्षेत्र में मतदाता सुस्त नजर आए और यहां 48% वोटिंग हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला वोटरों में काफी उत्साह नजर आया और मतदान केंद्रों पर उनकी लंबी कतार देखी गई. मतगणना 10 नवंबर को होगा, दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.

देखें पूरी खबर
सभी के अपने-अपने जीत के दावे विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला गठबंधन दल के झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ लुईस मरांडी के बीच था. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहा है. दुमका भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष निवास मंडल का कहना है कि बेहतर मतदान के लिए पहले जनता बधाई के पात्र हैं और इस चुनाव में जनता ने हेमंत सरकार को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. इधर सत्तारूढ़ गठबंधन दल के घटक कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह कहते हैं कि सरकार वर्तमान सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट है और भाजपा के प्रति अब उनका मोहभंग हो गया है. ऐसे में हमारे गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत पक्की है.

ये भी पढ़ें- JMM के 4 विधायकों ने की सरयू राय से मुलाकात, क्षेत्र की समस्या और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा


10 नवंबर को आएगा चुनाव परिणाम
दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती 10 नवंबर को होना है, 2019 के विधानसभा चुनाव में यह सीट झामुमो के हेमंत सोरेन ने जीता था. इस बार दोनों पक्षों के द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है. ऐसे में किनके दावों में कितना दम है यह 10 नवंबर को पता चल पाएगा.

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतदान में जनता ने इस बार कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है. लगभग 66% मतदान हुआ जो 2019 के विधानसभा आम चुनाव से सिर्फ एक प्रतिशत कम है. हालांकि शहरी क्षेत्र में मतदाता सुस्त नजर आए और यहां 48% वोटिंग हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला वोटरों में काफी उत्साह नजर आया और मतदान केंद्रों पर उनकी लंबी कतार देखी गई. मतगणना 10 नवंबर को होगा, दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.

देखें पूरी खबर
सभी के अपने-अपने जीत के दावे विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला गठबंधन दल के झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ लुईस मरांडी के बीच था. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहा है. दुमका भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष निवास मंडल का कहना है कि बेहतर मतदान के लिए पहले जनता बधाई के पात्र हैं और इस चुनाव में जनता ने हेमंत सरकार को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. इधर सत्तारूढ़ गठबंधन दल के घटक कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह कहते हैं कि सरकार वर्तमान सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट है और भाजपा के प्रति अब उनका मोहभंग हो गया है. ऐसे में हमारे गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत पक्की है.

ये भी पढ़ें- JMM के 4 विधायकों ने की सरयू राय से मुलाकात, क्षेत्र की समस्या और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा


10 नवंबर को आएगा चुनाव परिणाम
दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती 10 नवंबर को होना है, 2019 के विधानसभा चुनाव में यह सीट झामुमो के हेमंत सोरेन ने जीता था. इस बार दोनों पक्षों के द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है. ऐसे में किनके दावों में कितना दम है यह 10 नवंबर को पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.