दुमकाः क्या झारखंड की जनता को अब मांग पूरा करवाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करना होगा. कुछ ऐसा ही दुमका में देखने को मिला है. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और विधायक बसंत सोरेन का पुतला दहन किया गया और सोमवार से ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुये पूजा स्थल के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःजानिए, संथाल समाज ने क्यों फूंका गुरुजी शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन का पुतला
आंधी की वजह से हिजला गांव स्थित संथाल समाज के पूजा स्थल दिशोम मरांग बुरु थान क्षतिग्रस्त हो गया था. इस पूजा स्थल को दुरुस्त करने की मांग की जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों की मांग पूरा नहीं किया जा रहा था. इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन और विधायक बसंत सोरेन का पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पूजा स्थल का पक्कीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि एक माह पहले आंधी बारिश में पूजा स्थल का घर गिर गया. इसके बाद हमने इसकी मरम्मत की भी मांग की. लेकिन पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया और 24 घंटे के अंदर दुमका सीओ अन्य तकनीकी कर्मियों के साथ पूजा स्थल पहुंचे और काम शुरू करवाया.
सीओ जामुन रविदास ने बताया कि 17 लाख 70 हजार की लागत से पूजा स्थल का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के स्पेशल डिवीजन की ओर से कराया जाएगा. वहीं, मांग पूरी होते देख ग्रामीणों में काफी खुशी है. हिजला गांव के ग्राम प्रधान सुनीलाल ने कहा कि हमारा पूजा स्थल दिशोम मरांग बुरु थान के सौंदर्यीकरण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.