दुमका: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाई. जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सघन मास्क जांच अभियान चलाया. बिना मास्क वाले लोगों और वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. बीडीओ जरमुंडी फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि अगर सख्ती नहीं बरती गई तो आने वाला दिन काफी कष्टदायक होगा.
चौक-चौराहे पर की जा रही है जांच
दुमका उपायुक्त ने जगह-जगह पर जहां भीड़-भाड़ ज्यादा होती है वहां मास्क की चेकिंग करने का निर्देश दिया है. जिसका असर स्थानीय स्तर पर देखा जा रहा है. चौक- चौराहे पर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी के मास्क की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए सख्ती बरतना जरूरी है. नहीं तो फिर से लोगों का वही पुराना हाल हो जाएगा. इसलिए जो लोग मास्क पहन कर घर से नहीं निकल रहे हैं उनसे जुर्माना असूला जा रहा है. जुर्माना तो सिर्फ बहाना है लोगों को कोरोना का भय देना जरूरी है, इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि घर से निकलो तो मास्क पहन कर ही निकलो.