ETV Bharat / city

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कार्यक्रमः बाबूलाल मरांडी ने दुमका के व्यवसायियों को शामिल होने का दिया निमंत्रण - babulal marandi

देवघर एयरपोर्ट का 12 जुलाई को उद्घाटन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होना है. जिसे लेकर बीजेपी में खासा उत्साह है. बाबूलाल मरांडी लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.

Babulal Marandi invited businessmen of Dumka
Babulal Marandi invited businessmen of Dumka
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 5:02 PM IST

दुमकाः आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन और उनके द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है. भाजपा ने इस अवसर को पर्व-त्योहार की तरह सेलिब्रेट करने का निश्चय किया है. यहां तक कि उनके द्वारा लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है कि आप देवघर के कार्यक्रम में जरूर आइये.

उपराजधानी के व्यवसायियों को बाबूलाल मरांडी ने दिया निमंत्रण पत्रः आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपराजधानी के व्यवसायियों को उनके प्रतिष्ठान में जाकर निमंत्रण पत्र दिया और उनसे आग्रह किया कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जरूर आइए. 12 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होगा और इसलिए इस पल का गवाह बने.

देखिए पूरी खबर
क्या कहते हैं बाबूलाल मरांडीः निमंत्रण पत्र देने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काफी बड़ा अवसर होगा, जब हमारे देश के प्रधानमंत्री देवघर आएंगे और एयरपोर्ट सहित कई योजनाओं की सौगात देंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

12 जुलाई को देवघर एयपोर्ट का उद्घाटनः ची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद बाबानगरी में देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. इसका सीधा फायदा उत्तर पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्वी बिहार के लोगों को मिलेगा. साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ने से देश के कोने-कोने से बाबा के भक्त आसानी से देवघर आ सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे. वह एम्स के नए 250 बेड के अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. देवघर एयरपोर्ट का रनवे 25 सौ मीटर का है. 2017 में एमओयू से पहले 53.41 एकड़ में फैला था देवघर हवाई अड्डा. बाद में विस्तारीकरण के तहत राज्य सरकार की ओर से 609 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गई. अब इस हवाई अड्डे का दायरा बढ़कर 653.75 एकड़ हो चुका है. 28 जून को ही नागर विमानन मंत्रालय के महानिदेशक ने देवघर एयरपोर्ट को पब्लिक यूज के लिए एरोड्रोम का प्रमाण पत्र भी दे दिया है. राज्य सरकार हवाई अड्डा की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

दुमकाः आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन और उनके द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है. भाजपा ने इस अवसर को पर्व-त्योहार की तरह सेलिब्रेट करने का निश्चय किया है. यहां तक कि उनके द्वारा लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है कि आप देवघर के कार्यक्रम में जरूर आइये.

उपराजधानी के व्यवसायियों को बाबूलाल मरांडी ने दिया निमंत्रण पत्रः आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपराजधानी के व्यवसायियों को उनके प्रतिष्ठान में जाकर निमंत्रण पत्र दिया और उनसे आग्रह किया कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जरूर आइए. 12 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होगा और इसलिए इस पल का गवाह बने.

देखिए पूरी खबर
क्या कहते हैं बाबूलाल मरांडीः निमंत्रण पत्र देने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काफी बड़ा अवसर होगा, जब हमारे देश के प्रधानमंत्री देवघर आएंगे और एयरपोर्ट सहित कई योजनाओं की सौगात देंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

12 जुलाई को देवघर एयपोर्ट का उद्घाटनः ची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद बाबानगरी में देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. इसका सीधा फायदा उत्तर पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्वी बिहार के लोगों को मिलेगा. साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ने से देश के कोने-कोने से बाबा के भक्त आसानी से देवघर आ सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे. वह एम्स के नए 250 बेड के अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. देवघर एयरपोर्ट का रनवे 25 सौ मीटर का है. 2017 में एमओयू से पहले 53.41 एकड़ में फैला था देवघर हवाई अड्डा. बाद में विस्तारीकरण के तहत राज्य सरकार की ओर से 609 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गई. अब इस हवाई अड्डे का दायरा बढ़कर 653.75 एकड़ हो चुका है. 28 जून को ही नागर विमानन मंत्रालय के महानिदेशक ने देवघर एयरपोर्ट को पब्लिक यूज के लिए एरोड्रोम का प्रमाण पत्र भी दे दिया है. राज्य सरकार हवाई अड्डा की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

Last Updated : Jul 8, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.