ETV Bharat / city

दुमका के जंगलों में असामाजिक तत्व लगा रहे आग, पर्यावरण को हो रहा भारी नुकसान - Jharkhand news

दुमका के मसानजोर और शिकारीपाड़ा में असमाजिक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं. इससे ना सिर्फ जंगल को नुकसान हो रहा है बल्कि उसमें रहने वाले छोटे जानवर भी जलकर मर रहे हैं. इस मामले में क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

fire in forests of Dumka
fire in forests of Dumka
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:08 PM IST

दुमका: प्राकृतिक संपदा के मामले में दुमका जिला काफी धनी है, लेकिन इन दिनों यहां के जंगलों को असामाजिक तत्वों की बुरी नजर लग गई है. पिछले कुछ दिनों से मसानजोर और शिकारीपाड़ा के जंगलों में शाम होने के बाद आग लगा दी जा रहा है. इससे छोटे-छोटे पौधे और झाड़ियां जलकर राख हो जा रही हैं. वहीं बड़े पेड़ों को भी नुकसान हो रहा है. जंगलों में रहने वाले छोटे जानवर भी बेमौत मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मसानजोर डैम की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, खुले आम हो रही है अवैध बिक्री

मसानजोर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कौन कि आग कौन लगाता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसे काफी चिंताजनक बताया और इसे रोकने की मांग की. बिना कैमरे के सामने आए उन्होंने यह जानकारी दी कि जो लोग महुआ चुनते हैं वही जंगलों में आग लगाते हैं. ताकि झाड़ियां जलकर राख हो जाए और उस जगह को साफ कर देने के बाद जो महुआ नीचे गिरे उसे आसानी से उठा सकें. मतलब थोड़े से फायदा के लिए वे प्रकृति और पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर



जंगल में आग लगने के मामले में पंचायत प्रतिनिधियों ने चिंता जताई है. दुमका जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा ने कहा कि वे लोग प्रकृति की पूजा करते हैं. वनों और पेड़ों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वे वन विभाग से इस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर दुमका के क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि जंगलों में आग लगने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड को निर्देशित किया है कि वे जंगलों पर कड़ी निगरानी रखें. गांव में जंगलों की रक्षा करने के लिए ग्रामीणों की जो कमेटी बनी है उसे भी सक्रिय किया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी जो जंगल में आग लगा रहे हैं.

दुमका: प्राकृतिक संपदा के मामले में दुमका जिला काफी धनी है, लेकिन इन दिनों यहां के जंगलों को असामाजिक तत्वों की बुरी नजर लग गई है. पिछले कुछ दिनों से मसानजोर और शिकारीपाड़ा के जंगलों में शाम होने के बाद आग लगा दी जा रहा है. इससे छोटे-छोटे पौधे और झाड़ियां जलकर राख हो जा रही हैं. वहीं बड़े पेड़ों को भी नुकसान हो रहा है. जंगलों में रहने वाले छोटे जानवर भी बेमौत मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मसानजोर डैम की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, खुले आम हो रही है अवैध बिक्री

मसानजोर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कौन कि आग कौन लगाता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसे काफी चिंताजनक बताया और इसे रोकने की मांग की. बिना कैमरे के सामने आए उन्होंने यह जानकारी दी कि जो लोग महुआ चुनते हैं वही जंगलों में आग लगाते हैं. ताकि झाड़ियां जलकर राख हो जाए और उस जगह को साफ कर देने के बाद जो महुआ नीचे गिरे उसे आसानी से उठा सकें. मतलब थोड़े से फायदा के लिए वे प्रकृति और पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर



जंगल में आग लगने के मामले में पंचायत प्रतिनिधियों ने चिंता जताई है. दुमका जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा ने कहा कि वे लोग प्रकृति की पूजा करते हैं. वनों और पेड़ों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वे वन विभाग से इस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर दुमका के क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि जंगलों में आग लगने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड को निर्देशित किया है कि वे जंगलों पर कड़ी निगरानी रखें. गांव में जंगलों की रक्षा करने के लिए ग्रामीणों की जो कमेटी बनी है उसे भी सक्रिय किया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी जो जंगल में आग लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.