दुमका: एसपी के पद पर अंबर लकड़ा ने अपना योगदान दिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. एसपी ने कहा कि अब तक दुमका में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है इसलिए वह चाहेंगे कि यह स्थिति आगे भी बनी रहे. एसपी ने कहा कि कोरोना को लेकर सुरक्षा मानकों से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस कड़ी कानूनी कारवाई होगी.
आम जनता से मांगा सहयोग
नव पदस्थापित दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही जनता का सहयोग काफी आवश्यक है. जनता पुलिस के सीधे संपर्क करें. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो इसकी सूचना फौरन दे.
ये भी देखें- मुखिया ने पेश की मिसाल, कोरोना से जंग के लिए कर रहे कमाल
कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्ती
एसपी ने कहा कि कहीं भी कोई अगर कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर हावी होकर कार्रवाई करेंगे. ऐसे तत्वों को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा.