दुमकाः जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का डाटा तैयार कर उन्हें रोजगार से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई. बाद में डीसी ने यह भी जानकारी दी कि मुस्लिम समुदाय के वैसे लोग जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं उनलोगों को ईद में पर्याप्त व्यवस्था दी जायेगी.
ये भी पढ़ें- रांची से रात 9:00 बजे खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस, रविवार को 6 श्रमिक ट्रेनों का आगमन
उपायुक्त ने क्या कहा
जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भेजे गए अपने बयान में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन को देखते हुए मुस्लिम समाज ईद में सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें. धार्मिक स्थल पर एकत्रित होने पर रोक है उसका पालन करें. इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के जो सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में है और ईद के मद्देनजर उनकी जो भी जरूरते हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.