दुमका: ईटीवी भारत के खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. 24 अगस्त को एक खबर प्रकाशित की गई थी कि दुमका स्थित पशुपालन विभाग का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है. छत और दीवारें ढहने की कगार पर है. बिजली वायरिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस खबर को ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई की. इस कार्यालय भवन के वायरिंग को दुरुस्त करवाया गया. इसके साथ ही भवन का एस्टीमेट बनवाकर विभाग को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- दुमका में इस सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों को जान का खतरा, कभी भी ढह सकता है जर्जर भवन
जिला प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी
जिला प्रशासन ने जो एक्शन लिया है, इसकी जानकारी दुमका जिला प्रशासन ने खुद ईटीवी भारत को ट्वीट कर दी है. ट्वीट में लिखा है कि तत्काल इस भवन के बिजली वायरिंग को दुरुस्त कर लिया गया है और भवन का एस्टीमेट तैयार करा कर विभाग को भेजा जा रहा है.
दरअसल, पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय के जर्जर होने से कर्मी काफी भयभीत रहते थे. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया था कि यहां पर काम करने में जान का खतरा महसूस होता है. जब प्रशासन ने वायरिंग को दुरुस्त कराया और आगे की कार्य की बात कही तो यहां कार्यरत कर्मी काफी खुश हैं. उन्होंने इस प्रयास के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.