दुमका: जामा थाना क्षेत्र के सिटकीया पंचायत अंतर्गत केन्दुआटांड़ में ३२ वर्षीय युवक मुकेश मांझी के फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय मुकेश मांझी पिता बुधन मांझी ने अपने घर के अंदर लगी लकड़ी से फांसी लगा ली.
घटना की इसकी जानकारी शाम 6:00 बजे जामा थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि युवक शराब का आदि था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: निर्माण क्षेत्र पर कोरोना का प्रहार, झारखंड को करीब 3,000 करोड़ का नुकसान
इसके बाद मंगलवार को करीब दो बजे अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर नए घर से पुराने घर सोने के लिए गया था. मृतक की पुत्री ने कुछ देर बाद सूचना दी कि पिता फांसी पर लटका हुआ है. ग्रामीणों ने बाद में शव को फंदे से उतारा और पुलिस को जानकारी दी.