दुमकाः जेएमएम आज दुमका में अपना 42 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें मुख्य तौर पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
प्रतिवर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह को जेएमएम काफी धूमधाम से मनाता आया है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए साधारण तौर पर इसे आयोजित किया जा रहा है. अब तक कार्यक्रम शाम में शुरू होता था और देर रात तक संपन्न होता था. इस बार यह शाम तक समाप्त हो जाएगा.
गांधी मैदान में लोगों का पहुंचना शुरू
जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गांधी मैदान में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. संभावना यह है कि दोपहर दो बजे तक पार्टी के बड़े नेता कार्यक्रम में पहुंचेंगे तब यह शुरू होगा.