ETV Bharat / city

दुमका: ब्रेन मलेरिया से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत - 3 बच्चों की मौत

दुमका के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गांव में ब्रेन मलेरिया से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. आठ दिन पहले एक बच्चा और शनिवार को दो और बच्चे की मौत हो गई.

3 children death
न मलेरिया से बच्चों की मौत
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:38 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. शंकरपुर गांव के सुरेश यादव के घर ब्रेन मलेरिया से दो बच्चे की मौत शनिवार को हो गई. आठ दिन पहले एक बच्चा और शविवार को एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हुई है. एक बच्ची गंभीर रूप से बीमार है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से देवघर प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

देखें पूरी खबर

गांव में छाया मातम
बता दें कि जरमुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी रमेश कुमार से बात करने पर कहा कि मुझे अभी पता चला है. मैं जा रहा हूं में कैंप करुंगा और इलाज का सारी सुविधा मुहैया कराउंगा. गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद से गांव में मातम छा गया है. गांव के सुरेश यादव के घर आठ दिन पहले एक बच्चा और शनिवार को एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक सप्ताह के अंदर तीन बच्चे की मौत से सुरेश यादव के साथ-साथ पूरे शंकरपुर गांव में मातम सा छा गया है. एक बच्ची जो कि अभी बीमार हैं जिसे इलाज के लिए देवघर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से परिवार में माता- पिता का रो-रोकर हाल बुरा है.

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. शंकरपुर गांव के सुरेश यादव के घर ब्रेन मलेरिया से दो बच्चे की मौत शनिवार को हो गई. आठ दिन पहले एक बच्चा और शविवार को एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हुई है. एक बच्ची गंभीर रूप से बीमार है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से देवघर प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

देखें पूरी खबर

गांव में छाया मातम
बता दें कि जरमुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी रमेश कुमार से बात करने पर कहा कि मुझे अभी पता चला है. मैं जा रहा हूं में कैंप करुंगा और इलाज का सारी सुविधा मुहैया कराउंगा. गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद से गांव में मातम छा गया है. गांव के सुरेश यादव के घर आठ दिन पहले एक बच्चा और शनिवार को एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक सप्ताह के अंदर तीन बच्चे की मौत से सुरेश यादव के साथ-साथ पूरे शंकरपुर गांव में मातम सा छा गया है. एक बच्ची जो कि अभी बीमार हैं जिसे इलाज के लिए देवघर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से परिवार में माता- पिता का रो-रोकर हाल बुरा है.

Intro:दुमका -
>>>>>>>>>>>>>>>■>>>>>>>>>>>>>>>>>>■>>>>>
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गाँव मे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई हैं ।ज्ञात हो कि शंकरपुर गाँव के सुरेश यादव के घरब्रेन मलेरिया से दो बच्चे की मौत आज हो गया ।आज से आठ दिन पहले एक बच्चा और आज एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हुई हैं ।और एक बच्ची गंभीर रूप से बीमार हैं जिसे ग्रामीणों के सहयोग से देवघर प्राईवेट अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया है ।बताते चलें कि जरमुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी रमेश कुमार से बात करने पर कहा कि मुझें अभी पता चला है में जा रहा हूँ मैं गाँव में केम्प करुगा । ईलाज का सारी सुबिधा करुगा ।


Body:दुमका-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गाँव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत ब्रेन मलेरिया से हो जाने गाँव में मातम छा गया है । बताते चले की शंकरपुर गाँव के सुरेश यादव के घर आठ दिन पहले एक बच्चा और आज एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हो गई हैं ।एक सप्ताह के भीतर तीन बच्चे की मौत से सुरेश यादव के साथ साथ पुरे शंकरपुर गाँव में मातम सा छा गया है । और एक बच्ची जो कि अभी बीमार हैं जिसको ईलाज के लिए देवघर प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।परिवार में माता पिता का रो रो का हाल बुरा है ।

बाइट-डॉक्टर रमेश कुमार,चिकित्सा प्रभारी जरमुंडी ।




Conclusion:दुमका-
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के शंकरपुर गाँव में। ब्रेन मलेरिया से एक ही परिवार के आठ दिन के अंदर तीन बच्चे की मौत से गाँव में मातम छा गया है । एक बच्ची आज भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.