दुमका: जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र में झाझापाड़ा गांव के पास मंगलवार की सुबह बोलेरो सवार अपराधियों ने एक ट्रक को रोककर चालक निशाकर बागती से लाखों रुपए लूट लिए. ट्रक देवघर से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के सैंथिया लौट रहा था. ये रुपए सैंथिया के आलू व्यवसायी उत्तम भगत का बताया जा रहा है.
इस मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि बीरभूम जिला के सैंथिया के आलू व्यवसाई उत्तम भगत के चालक से 10 से 15 लाख रुपए की लूट होने की शिकायत सामने आई है. चालक को यह रुपया देवघर में मिला. वह उसे लेकर अपने मालिक को पहुंचाने जा रहा था.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया विवाद : राहुल गांधी ने की जांच की मांग
एसपी का कहना है कि जिस जगह लूट की बात कही जा रही है वहां से थाना की दूरी महज 10 मिनट की है, लेकिन घटना के 3 घंटे के बाद चालक थाना पहुंचा. आखिरकार इतनी देर तक वह कहां रहा. एसपी का कहना है कि अगर वह फौरन खबर करता तो अपराधी को पकड़ने में सहूलियत होती. फिलहाल, इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.