ETV Bharat / city

आधी रात लड़की से बात करते हुए घर से निकला युवक, सुबह नाले में पड़ी मिली लाश

धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है (Youth murdered in Tundi police station area). आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:31 PM IST

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के पीपराटांड़ गांव के रहने वाले परमेश्वर मुर्मू के 30 वर्षीय बेटे सुशील मुर्मू का शव नाले में पड़ा मिला (Youth murdered in Tundi police station area). उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. शव देखकर यह प्रतीत होता है जैसे कि उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या कर नाले में फेंक दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली




जानकारी के अनुसार, सुशील मुर्मू शनिवार की रात में शराब पीकर घर में सोया हुआ था. आधी रात को किसी लड़की का फोन उसके मोबाइल पर आया और वह लड़की से बात करते करते घर से निकल गया. स्‍वजनों का कहना है कि उन्हें लगा कि वह बात कर वापस आ जाएगा, मगर वह नहीं लौटा. रविवार की सुबह गांव के कुछ किसान खेत में खाद डालने गए तो नाले में शव पर नजर पड़ी मिली. उन्‍हीं लोगों ने इसकी जानकारी उसके स्वजनों और पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर टुंडी थानेदार शारदा रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्‍या का लग रहा है. मृतक का मोबाइल गायब है. पुलिस को मृतक के बिस्‍तर के नीचे से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. उन नंबरों को पुलिस ट्रेस करने में जुटी है. स्वजनों ने पुलिस को कई जानकारियां मुहैया कराई हैं, जिस पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि सुशील का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर वह उस लड़की से बात करता रहता था. संभव है कि घटना की रात भी उसी लड़की का फोन आया होगा और उसी से बात बात करते हुए सुशील घर से निकला. स्‍वजनों का कहना है कि अगर वह उस लड़की के प्यार के चक्‍कर में घर से नहीं निकलता तो शायद जान बच जाती.

इधर, धनबाद डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. हत्यारे जल्द दबोच लिए जाएंगे. वहीं टुंडी विधायक प्रतिनिधि कलेश्वर बास्की ने ग्रामीण एसपी से हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की है.

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के पीपराटांड़ गांव के रहने वाले परमेश्वर मुर्मू के 30 वर्षीय बेटे सुशील मुर्मू का शव नाले में पड़ा मिला (Youth murdered in Tundi police station area). उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. शव देखकर यह प्रतीत होता है जैसे कि उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या कर नाले में फेंक दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली




जानकारी के अनुसार, सुशील मुर्मू शनिवार की रात में शराब पीकर घर में सोया हुआ था. आधी रात को किसी लड़की का फोन उसके मोबाइल पर आया और वह लड़की से बात करते करते घर से निकल गया. स्‍वजनों का कहना है कि उन्हें लगा कि वह बात कर वापस आ जाएगा, मगर वह नहीं लौटा. रविवार की सुबह गांव के कुछ किसान खेत में खाद डालने गए तो नाले में शव पर नजर पड़ी मिली. उन्‍हीं लोगों ने इसकी जानकारी उसके स्वजनों और पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर टुंडी थानेदार शारदा रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्‍या का लग रहा है. मृतक का मोबाइल गायब है. पुलिस को मृतक के बिस्‍तर के नीचे से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. उन नंबरों को पुलिस ट्रेस करने में जुटी है. स्वजनों ने पुलिस को कई जानकारियां मुहैया कराई हैं, जिस पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि सुशील का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर वह उस लड़की से बात करता रहता था. संभव है कि घटना की रात भी उसी लड़की का फोन आया होगा और उसी से बात बात करते हुए सुशील घर से निकला. स्‍वजनों का कहना है कि अगर वह उस लड़की के प्यार के चक्‍कर में घर से नहीं निकलता तो शायद जान बच जाती.

इधर, धनबाद डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. हत्यारे जल्द दबोच लिए जाएंगे. वहीं टुंडी विधायक प्रतिनिधि कलेश्वर बास्की ने ग्रामीण एसपी से हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.