ETV Bharat / city

करंट लगने से युवक की मौत, पंप लगाने के दौरान हुआ हादसा - झारखंड समाचार

गर्मी के दिनों में कोयलांचल में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इधर, झरिया में पानी का पंप लगाने के दौरान एक युवक की करंट लगने से युवक की मौत हो गई.

मृतक की फाइल फोटो
author img

By

Published : May 14, 2019, 1:29 PM IST

झरिया/धनबाद: झरिया के लोदना इलाके में पानी की किल्लत ने फिर एक बार एक युवक की जान ले ली. लोदना के इस्लामपुर में बीसीसीएल द्वारा सप्लाई की जाने वाली पिट वाटर के लिए आफताब अहमद पानी के लिए पंप लगा रहा था जिसमे करंट आ गया और उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ें- PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'

करंट लगने से गंभीर रूप से अचेत आफताब को स्थानीय लीग स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लोगों का कहना है कि लोदना में पीने के पानी की घोर समस्या है घर का सारा काम पिट वाटर से ही होता है, जो बीसीसीएल द्वारा सफ्लाई होती है. इधर, कुछ महीने से पिट वाटर की भी घोर समस्या थी कम प्रेशर होने के कारण लोदना के कई क्षेत्रों में ये भी नहीं मिल रहा है इस कारण से लोग परेशान हैं.

झरिया/धनबाद: झरिया के लोदना इलाके में पानी की किल्लत ने फिर एक बार एक युवक की जान ले ली. लोदना के इस्लामपुर में बीसीसीएल द्वारा सप्लाई की जाने वाली पिट वाटर के लिए आफताब अहमद पानी के लिए पंप लगा रहा था जिसमे करंट आ गया और उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ें- PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'

करंट लगने से गंभीर रूप से अचेत आफताब को स्थानीय लीग स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लोगों का कहना है कि लोदना में पीने के पानी की घोर समस्या है घर का सारा काम पिट वाटर से ही होता है, जो बीसीसीएल द्वारा सफ्लाई होती है. इधर, कुछ महीने से पिट वाटर की भी घोर समस्या थी कम प्रेशर होने के कारण लोदना के कई क्षेत्रों में ये भी नहीं मिल रहा है इस कारण से लोग परेशान हैं.

Intro:एंकर-- झरिया के लोदना इस्लामपुर में पिट वाटर के लिए टुल्लू पम्प लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से 32 वर्षिय रोजेदार युवक मो.आफ़ताब अहमद उर्फ पापु की मौत हो गई । Body:भीओ-- झरिया के लोदना इलाके में पानी की किल्लत ने फिर एक बार एक युवक की जान ले ली बात दे कि पांच साल पहले भी लोदना में पानी को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई और आज लोदना के इस्लामपुर में बीसीसीएल द्वारा सफ्लाई पिट वाटर के लिए आफ़ताब अहमद पानी के लिए टुल्लू पम्प लगा रहा था जिसमे करंट आ गया और इसकी मौत हो गई।

करंट लगने पर ले जाया गया अस्पताल

बता दे कि करंट लगने से गम्भीर रूप से अचेत आफ़ताब को स्थानीय लीगो ने स्थानीय अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत बता दिया लेकिन परिजनों को बिस्वास नही हुआ तब ये लोग धनबाद एक निजी अस्पताल ले गए वहां भी डॉक्टरों ने आफ़ताब को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर कई लोग पंहुचे । रमजान के अवसर पर ये रोजा में था । बताया गया कि आफ़ताब अपने भाई के साथ जेनरल स्टोर चलाता था जिससे परिवार का भरण पोषण होता था।
यहां के लोगो का कहना हैं कि लोदना में पीने के पानी की घोर समस्या है घर का सारा काम पिट वाटर से ही होता हैं जो बीसीसीएल द्वारा सफ्लाई होती है बीसीसीएल खदान के पानी को पिट वाटर के रूप में सफ्लाई करती है । इधर कुछ माह से पिट वाटर की भी घोर समस्या थी कम प्रेसर होने के कारण लोदना के किई क्षेत्रो में पिट वाटर भी नही मिल रहा हैं इस कारण से लोग परेशान है । रमजान के पाक माह में पानी की जरूरत और बढ़ जाती हैं जिसे लेकर आफ़ताब टुल्लू पम्प लगा रहा था जिसमे अचानक करंट आ गया और करंट लगने से आफ़ताब की मौत हो गई ।
आफ़ताब की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं ।
बाइट-- समीम अहमद , पिता
बाइट-- एकलाक अहमद, भाईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.