झरिया/धनबाद: झरिया के लोदना इलाके में पानी की किल्लत ने फिर एक बार एक युवक की जान ले ली. लोदना के इस्लामपुर में बीसीसीएल द्वारा सप्लाई की जाने वाली पिट वाटर के लिए आफताब अहमद पानी के लिए पंप लगा रहा था जिसमे करंट आ गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'
करंट लगने से गंभीर रूप से अचेत आफताब को स्थानीय लीग स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लोगों का कहना है कि लोदना में पीने के पानी की घोर समस्या है घर का सारा काम पिट वाटर से ही होता है, जो बीसीसीएल द्वारा सफ्लाई होती है. इधर, कुछ महीने से पिट वाटर की भी घोर समस्या थी कम प्रेशर होने के कारण लोदना के कई क्षेत्रों में ये भी नहीं मिल रहा है इस कारण से लोग परेशान हैं.