ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: चिरकुंडा नगर परिषद बना नर्क परिषद! युवाओं की चेतावनी कहा- विकास नहीं तो वोट नहीं - boycott of voting

निरसा विधानसभा के चिरकुंडा नगर परिषद के युवाओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं.

चिरकुंडा नगर परिषद में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 1:39 PM IST

निरसा,धनबाद: एक ओर सूबे के मुखिया रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा कर 65 पार के लक्ष्य में जुटे हैं. वहीं, निरसा विधानसभा के चिरकुंडा नगर परिषद के युवाओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रघुवर दास की ओर से 29 अक्टूबर से जन आशीर्वाद यात्रा चलाई जा रही है. तीसरे चरण में यह पड़ाव धनबाद जिले के कई क्षेत्रों में होना है. 14 अक्टूबर को धनबाद की निरसा विधानसभा में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल रघुवर दास चुनावी बिगुल फूकेंगे. अपनी 2 दिवसीय यात्रा में रघुवर दास 14 और 15 अक्टूबर को धनबाद जिले की विभिन्न जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के युवा वर्ग काफी नाराज दिखे. उन्होंने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, मुठभेड़ के मामले पर 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

स्थानीय संतोष कुमार ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद का गठन हुए 11 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद वार्ड संख्या 18 में अबतक सड़क, नाली, बिजली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई. हल्की सी बारिश होने पर वार्ड संख्या 18 में जलभराव हो जाता है, जिसके कारण यहां बद से बदतर स्थिति हो जाती है. रंजीत रवानी ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद नहीं नर्क परिषद बनकर रह गया है. यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वादा ही करते हैं. जमीनी स्तर पर कोई भी विकास नहीं करते. क्षेत्र में विकास नहीं तो वोट नहीं.

हालांकि मामले को लेकर पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि जनता के हर कार्यों को कर पाना संभव नहीं है. विभाग के उदासीन रवैये के कारण हम पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण जनता में आक्रोष बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से कुछ काम तो जरूर करवाएं हैं.

निरसा,धनबाद: एक ओर सूबे के मुखिया रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा कर 65 पार के लक्ष्य में जुटे हैं. वहीं, निरसा विधानसभा के चिरकुंडा नगर परिषद के युवाओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रघुवर दास की ओर से 29 अक्टूबर से जन आशीर्वाद यात्रा चलाई जा रही है. तीसरे चरण में यह पड़ाव धनबाद जिले के कई क्षेत्रों में होना है. 14 अक्टूबर को धनबाद की निरसा विधानसभा में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल रघुवर दास चुनावी बिगुल फूकेंगे. अपनी 2 दिवसीय यात्रा में रघुवर दास 14 और 15 अक्टूबर को धनबाद जिले की विभिन्न जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के युवा वर्ग काफी नाराज दिखे. उन्होंने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, मुठभेड़ के मामले पर 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

स्थानीय संतोष कुमार ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद का गठन हुए 11 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद वार्ड संख्या 18 में अबतक सड़क, नाली, बिजली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई. हल्की सी बारिश होने पर वार्ड संख्या 18 में जलभराव हो जाता है, जिसके कारण यहां बद से बदतर स्थिति हो जाती है. रंजीत रवानी ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद नहीं नर्क परिषद बनकर रह गया है. यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वादा ही करते हैं. जमीनी स्तर पर कोई भी विकास नहीं करते. क्षेत्र में विकास नहीं तो वोट नहीं.

हालांकि मामले को लेकर पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि जनता के हर कार्यों को कर पाना संभव नहीं है. विभाग के उदासीन रवैये के कारण हम पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण जनता में आक्रोष बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से कुछ काम तो जरूर करवाएं हैं.

Intro:युवाओं ने किया बिधानसभा चुनाव वोट वहिष्कार की घोषणा।Body:निरसा/एक ओर जहां सुबे की मुखिया रधुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा कर 65 पार के लक्ष्य में जुटे हैं वहीं निरसा विधानसभा के चिरकुंडा नगर परिषद के युवाओं मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर रहे हैं।

29 अक्टूबर से जन आशीर्वाद यात्रा सूबे के मुखिया रघुवर दास द्वारा चलाए जा रहा है तीसरे चरण में यह पड़ाव धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होना है। 14 अक्टूबर को धनबाद के निरसा विधानसभा में से उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ सूबे की मुखिया रघुवर दास चुनावी बिगुल फूकेंगे अपने दो दिवसीय यात्रा में रघुवर दास 14 और 15 अक्टूबर को धनबाद जिला के विभिन्न जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे जनता का आशीर्वाद लेकर चुनावी बिगुल फूकेंगे।

वही चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के युवा वर्ग काफी नाराज दिखे अपने मूलभूत समस्याओं को लेकर जैसे नाली सड़क बिजली आदि समस्याओं को लेकर के आगामी चुनाव का वोट बहिष्कार करने की घोषणा की है।

संतोष कुमार ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद का गठन हुए पिछले 11 वर्ष हो चुके हैं पर वार्ड संख्या 18 में अब तक सड़क नाली बिजली का कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया गया हल्की सी बारिश होने पर वार्ड संख्या 18 में जलजमाव हो जाता है जिसके कारण यहां बद से बदतर स्थिति हो जाती है।

रंजीत रवानी ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद नहीं नर्क परिषद बनकर रह गया है यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वादा ही करते हैं जमीनी स्तर पर कोई भी विकास नहीं करते हैं क्षेत्र में विकास नहीं तो वोट नहीं।

विवेक कुमार राज सरकार फंड तो मुहैया कराती है पर चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष या पार्षद कभी भी विकास के नाम पर एक्टिविटी नहीं दिखाते हैं हम युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि आगामी बिधानसभा में वोट का बहिष्कार करेंगे।

पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि जनता के हर कार्यों को कर पाना संभव नहीं है विभाग के उदासीनता रवैया के कारण हम पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पाते हैं जिसके कारण जनता में या आक्रोष बनी हुई है अपने स्तर से कुछ काम तो जरूर करवाएं हैं।

अब देखना यह है कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत निरसा विधानसभा के युवा वोटर सूबे के मुखिया को कितना आशीर्वाद देते हैं और 65 का लक्ष्य प्राप्त करना उनके लिए कितना आसान होता है गौरतलब यह भी है कि आजादी के 71 साल बीत जाने के बावजूद भी यहां पर अब तक भगवा नहीं फहराया है निरसा विधानसभा क्षेत्र हमेशा लाल का गढ़ माना जाता है वर्तमान में यहां का विधायक अरूप चटर्जी मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) से तीन बार से प्रतिनिधि कर रहे हैं अब देखना यह है क्या निरसा विधानसभा में भाजपा की वनवास खत्म होती है या नहीं।जन आशीर्वाद यात्रा से भाजपा को कितना फायदा मिलता हैं।

निरसा संवाददाता संतोष कुमार साव की रिपोर्ट।


बाईट:-
1 संतोष कुमार नगरवाशी

2 रंजीत रवानी नगरवाशी

3 विवेक कुमार नगरवाशी

4 सुनीता देवी पार्षद
चिरकुण्डा नगर परिषद वार्ड संख्या 18Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.