निरसा,धनबाद: एक ओर सूबे के मुखिया रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा कर 65 पार के लक्ष्य में जुटे हैं. वहीं, निरसा विधानसभा के चिरकुंडा नगर परिषद के युवाओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
दरअसल, रघुवर दास की ओर से 29 अक्टूबर से जन आशीर्वाद यात्रा चलाई जा रही है. तीसरे चरण में यह पड़ाव धनबाद जिले के कई क्षेत्रों में होना है. 14 अक्टूबर को धनबाद की निरसा विधानसभा में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल रघुवर दास चुनावी बिगुल फूकेंगे. अपनी 2 दिवसीय यात्रा में रघुवर दास 14 और 15 अक्टूबर को धनबाद जिले की विभिन्न जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के युवा वर्ग काफी नाराज दिखे. उन्होंने मूलभूत समस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, मुठभेड़ के मामले पर 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
स्थानीय संतोष कुमार ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद का गठन हुए 11 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद वार्ड संख्या 18 में अबतक सड़क, नाली, बिजली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई. हल्की सी बारिश होने पर वार्ड संख्या 18 में जलभराव हो जाता है, जिसके कारण यहां बद से बदतर स्थिति हो जाती है. रंजीत रवानी ने बताया कि चिरकुंडा नगर परिषद नहीं नर्क परिषद बनकर रह गया है. यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वादा ही करते हैं. जमीनी स्तर पर कोई भी विकास नहीं करते. क्षेत्र में विकास नहीं तो वोट नहीं.
हालांकि मामले को लेकर पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि जनता के हर कार्यों को कर पाना संभव नहीं है. विभाग के उदासीन रवैये के कारण हम पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण जनता में आक्रोष बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से कुछ काम तो जरूर करवाएं हैं.