धनबादः लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की पाठशाला एनजीओ की ओर से लगातार सेवा की जा रही है. किसी भी परिवार को राशन की परेशानी न हो इसके लिये लगातार बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण किया जा रहा है. इसी को बरकार रखते हुए बाघमारा के छाताबाद चैतूडीह मैदान में पाठशाला के सहयोग से यंग मेन्स हरि एसोसिएशन (YMHA) ने 100 जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में अदभुत नजारा, सीतामढ़ी से दिखने लगा हिमालय
इस अवसर पर पाठशाला के डायरेक्टर ऑपरेशन गोविंद कुमार सोनार और वाईएमएचए के संजय कुमार ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाया. इस मौके पर पाठशाला परिवार की ओर से पाठशाला स्कूल के प्रिंसिपल जेपी सिंह, नीलकंठ महतो, किस्मत ऋषि, गौतम शर्मा और वाईएमएचए परिवार की ओर से कमलेश कुमार, प्रकाश हरि, डब्लू हरि, शाहिल कुमार, सपन हरि, टिंकू हरि, बंटी हरि, रवि हरि, अनिल हरि ,बजरंगी हरि, अनिमेष, आकाश हरि, टिंकू दास, गोपाल दास उपस्थित रहे.