ETV Bharat / city

मोबाइल देख रहे युवक का सनकी ने हथौड़ा मारकर फोड़ा सिर, पुलिस की गाड़ी पर भी किया हमला - झारखंड समाचार

धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र में एक अपने घर के पास बैठकर मोबाइल देख रहे युवक पर उसी के मोहल्ले के दूसरे युवक ने हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में उसका सिर बुरी तरह से फट गया. इसके अलावा मामले की छानबीन करने जब पुलिस पहुंची तो युवक ने पुलिस की गाड़ी को भी हथौड़ा मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

young man beat another youth with hamme
young man beat another youth with hamme
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 8:44 PM IST

धनबाद: एक सनकी व्यक्ति ने मोबाइल पर व्यस्त एक युवक का सिर हथौड़े से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. यही नहीं सूचना मिलने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस वाहन को भी हथौड़ा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जोगता थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के रहने वाले राजेश साव अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल में कुछ देख रहे थे. इस दौरान वहीं के रहने वाले नागेंद्र पासवान अपने हाथ में हथौड़ा लिए पहुंचा और उसके सिर पर वार कर दिया. इससे पहले की राजेश अपना बचाव कर पाता नागेंद्र पासवान ने उसके सिर पर तीन-चार जगह वार कर दिया. इस हमले के कारण राजेश का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Live Loot: धनबाद में ज्वैलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने राहगीर की बाइक भी छीनी


जिसके बाद मामले की सूचना जोगता थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें देखकर नागेंद्र और आक्रोशित हो गया. इसके बाद हथौड़ा लेकर उसने पुलिस जीप पर हमला कर दिया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस की जीप को ही क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस किसी तरह पकड़कर उसे थाने ले गए. पीड़ित राजेश साव का कहना है कि वह घर के पास बैठकर मोबाइल देख रहा था. इस दौरान नागेंद्र पासवान पहुंचा और अचानक हथौड़े से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिसके कारण उसका सिर फट गया है. राजेश का कहना है कि नागेंद्र अक्सर इस तरह की हरकत करता है. हालांकि नागेंद्र ने उसपर हमला क्यों किया उसे इस बात की जानकारी नहीं है. मामले को लेकर जोगता थाना प्रभारी वीरू अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा पुलिस जीप पर हमला करने को लेकर भी आरोपी की खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: एक सनकी व्यक्ति ने मोबाइल पर व्यस्त एक युवक का सिर हथौड़े से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. यही नहीं सूचना मिलने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस वाहन को भी हथौड़ा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जोगता थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के रहने वाले राजेश साव अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल में कुछ देख रहे थे. इस दौरान वहीं के रहने वाले नागेंद्र पासवान अपने हाथ में हथौड़ा लिए पहुंचा और उसके सिर पर वार कर दिया. इससे पहले की राजेश अपना बचाव कर पाता नागेंद्र पासवान ने उसके सिर पर तीन-चार जगह वार कर दिया. इस हमले के कारण राजेश का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Live Loot: धनबाद में ज्वैलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने राहगीर की बाइक भी छीनी


जिसके बाद मामले की सूचना जोगता थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें देखकर नागेंद्र और आक्रोशित हो गया. इसके बाद हथौड़ा लेकर उसने पुलिस जीप पर हमला कर दिया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस की जीप को ही क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस किसी तरह पकड़कर उसे थाने ले गए. पीड़ित राजेश साव का कहना है कि वह घर के पास बैठकर मोबाइल देख रहा था. इस दौरान नागेंद्र पासवान पहुंचा और अचानक हथौड़े से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिसके कारण उसका सिर फट गया है. राजेश का कहना है कि नागेंद्र अक्सर इस तरह की हरकत करता है. हालांकि नागेंद्र ने उसपर हमला क्यों किया उसे इस बात की जानकारी नहीं है. मामले को लेकर जोगता थाना प्रभारी वीरू अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा पुलिस जीप पर हमला करने को लेकर भी आरोपी की खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.