धनबाद: झारखंड सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के प्रयास में छकन रजवार अपने घर वापस नहीं आ पाया. छकन और उसका बेटा पृथ्वी रजवार 15 वर्षीय पंजाब में काम करता है. लेकिन मंगलवार को छकन रजवार की मौत की खबर उसके घर पहुंची.
पंजाब में मौत
बाघमारा थाना क्षेत्र डूमरा दीवान टोला निवासी छकन रजवार अपने 15 वर्षीय बेटे पृथ्वी के साथ अपने परिवार की रोजी रोटी की तलाश में गांव छोड़कर करीब सात-आठ महीने पूर्व पंजाब गया था. पंजाब के अंबाला में एक निजी जींस फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक मंगलवार रात को छकन रजवार के पेट में दर्द उठा, आनन फानन में बेटे ने पंजाब के सिवाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान में छगन की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त
सदमे में परिवार
पंजाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि शव को लाने में 60 से 70 हजार रुपए का खर्च आएगा. वे गरीब हैं, पैसा कहां से लाएंगे. पीड़ित परिवार बाघमारा थाना पहुंची. जहां पुलिस ने बताया कि शव को लाने के लिए एसडीओपी के पास परिमशन के लिए भेज दिया गया है. मृतक अपने पीछे चार बेटी और दो बेटे को छोड़ गया है. पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है.