धनबाद: नगर निगम की पहल के बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप में 12 महिलाओं को एक साथ सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था. अब इस कठिन घड़ी में महिलाएं अपने हुनर का इस्तेमाल मास्क बनाने में कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने हमें जो शिक्षा दी है उसका इस्तेमाल करने का यह सही वक्त है और इससे समाज को भी फायदा पहुंचाया जा सकता है.
महिलाओं ने कहा कि सभी 12 महिलाएं सभी मास्क बनाने में जुटी हुई हैं क्योंकि लोगों को बाजारों से अब मास्क नहीं मिल रहे हैं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण यह महिलाएं अब लगभग अपने घरों में ही कैद होकर सभी मास्क बनाने में जुट गई हैं. महिलाओं ने कहा कि चुकी अब ज्यादा भीड़ भी इकट्ठा नहीं करनी है, इसलिए दो-तीन लोगों का ग्रुप बनाकर सभी अपने-अपने घरों से ही मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. महिलाओं ने कहा कि अभी लगातार रात दिन उसी काम में लगी हैं.
पढ़ें- रांची में घरेलू गैस की कोई कमी नहीं, बेवजह बुकिंग के लिए नहीं हो परेशान
महिलाओं का कहना है कि मास्क का ऑर्डर जितना आ रहा है उतना दे पाना भी संभव नहीं हो पा रहा है. महिलाएं अपनी लागत से सिर्फ थोड़ा सा ज्यादा लेकर ही मास्क को लोगों को दे रही हैं. अब तक इन महिलाओं ने हजारों मास्क का वितरण कर चुकी हैं और लगातार अपने काम में लगी हुई है.