धनबाद: निर्भया कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. घटना के बाद पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था. वहीं, 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुनहगारों को आज फांसी दे दी गई जिस पर धनबाद की महिलाओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत, कोरोना के डर से यात्रियों ने ट्रेन से उतारा
धनबाद की अधिकतर महिलाओं का कहना है कि फांसी बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा फांसी होने में बहुत ज्यादा समय लगा इतना समय नहीं लगना चाहिए था. इस प्रकार के गुनहगारों को तुरंत ही सजा मिलनी चाहिए. जिससे इस प्रकार की हरकत करने वाले दरिंदों में डर पैदा हो. महिलाओं ने कहा कि देर से ही सही पर निर्भया को इंसाफ मिला.
महिलाओं ने कहा कि इंसाफ देने में इतना वक्त अगर लगेगा तो अपराधियों पर कानून का कोई खौफ नहीं रह जाएगा. जिस तरीके से चार बार फांसी को टाली गई ऐसे में अपराधियों को लगेगा कि शायद कानून का सहारा लेकर वह बच भी जाए, इसलिए सरकार को इस तरह के जघन्य अपराध के लिए कोई ठोस कानून भी बनाने की जरूरत है.
कुल मिलाकर धनबाद की महिलाओं ने देर से ही सही पर इसे सही निर्णय बताया है. अधिकांश महिलाओं ने यह कहा कि फांसी देने में बहुत देर की गई है इतना समय इस तरह के अपराधों के लिए नहीं लगना चाहिए.