धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विलेज रोड की रहने वाली विमला देवी न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची. साहिबगंज रोड में 5 एकड़ 34 डिसमील जमीन पर माफिया के द्वारा कब्जा करने का आरोप विमला देवी ने लगाया है. इसके साथ ही जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गे ने जमीन नहीं छोड़ने पर बेटा और दामाद को जान से मारने की धमकी दी है. विमला देवी के बेटे बिट्टू बर्मन के मोबाइल पर अमन सिंह का नाम लेकर धमकी दी गई है. इस मामले को लेकर विमला देवी मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी है.
ये भी पढ़ें- पलामू के हाइटेक गैंगस्टर, VPN के जरिए कर रहे क्राइम
जमीन खाली करने के लिए धमकी
विमला देवी का कहना है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साहिबगंज रोड में उनके नाम से जमीन है. इस जमीन को खाली कराने के लिए उन्हें माफियाओं के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. पूर्व में अमन सिंह के नाम पर गुर्गों की तरफ से जमीन को खाली कराने के लिए धमकी दी गई थी. पुलिस में शिकायत करने के बाद 3 लाख 60 हजार रुपये के साथ अमन सिंह के 2 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन भू-माफियाओं के ऊपर कोई भी कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई है. जबकि पुलिस को की गई शिकायत में भू-माफियाओं का भी नाम का जिक्र किया गया था.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
भू-माफिया के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण भू माफियाओं के द्वारा उन्हें अभी जमीन खाली कराने की धमकी दी जा रही है. जमीन नहीं खाली कराने पर जान से मारने की धमकी भू माफियाओं की ओर से दी जा रही है. विमला देवी ने बताया कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के पास भी मामले को लेकर शिकायत की गई है. इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री से भी मामले को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक भू माफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने की मांग विमला देवी ने की है.