धनबाद: जिले के गोमो स्टेशन के खेशमी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हालांकि रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद महिला रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार महिला का नाम टिगुना देवी बताया गया है जो तोपचांची के खेशमी की रहनेवाली थी. टिगुना देवी घूम घूमकर सब्जी बेचने का काम किया करती थी. वहीं महिला अपने घर से सब्जी बेचने के लिए निकली और फाटक बंद देखकर फाटक से पार कर रेलवे ट्रैक पर चली गई. इसी दौरान आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन तेज रफ्तार से आई और महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद फाटक के समीप खड़े लोगों ने शोर मचाकर महिला को रोकने की कोशिश भी की गई थी लेकिन महिला ने उनकी एक नहीं सुनी और ट्रेन की शिकार हो गई. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी देखें- मॉब लिंचिंग को लेकर पुलिस ने की बैठक, लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
वहीं, गेटमैन महावीर मंडल ने बताया कि महिला को रोकने की उन्होंने भी बहुत कोशिश की लेकिन महिला नही रुकी. उन्होनें कहा कि इस हादसे के बाद भी लोगों ने सबक नही ली. घटना के तुरंत बाद ही लोग फाटक को पार कर रेलवे ट्रैक के एक ओर से दूसरी ओर जाते नजर आए. साइकिल और बाइक लिए लोग रेलवे फाटक को क्रॉस करने की जद्दोजहद करते नजर आए. बताया कि फाटक से बाइक निकल नहीं पा रही थी लेकिन फिर भी लोग कोशिश में लगे हुए थे.