ETV Bharat / city

झरिया के इस इलाके में नहीं है पानी, लोग बूंद-बूंद के लिए लाइन में रहते हैं खड़े

झरिया के कई इलाके हैं जहां पानी की सप्लाई नहीं होती. इसमें जेलगोरा भूली क्वाटर और भागा 5 नंबर है. यहां लगभग 20 हजार की आबादी है, जहां पीने की पानी सप्लाई नहीं होती है. लोगों को 4-4 किलोमीटर तक जाकर पानी लाना पड़ता है. दिनभर लोग पानी की जुगाड़ में रहते हैं.

author img

By

Published : May 25, 2019, 10:35 AM IST

पानी की समस्या

धनबाद/झरिया: सरकार आती है, जाती है, लेकिन झरिया कोयलांचल में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. झरिया की जनता पानी के लिए परेशान है. चुनाव में पानी की समस्या मुख्य मुद्दा भी रहता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है.

पानी की समस्या

घंटों लाइन में खड़े रहते हैं
झरिया के कई इलाके हैं जहां पानी की सप्लाई नहीं होती. इसमें जेलगोरा भूली क्वाटर और भागा 5 नंबर है. यहां लगभग 20 हजार की आबादी है, जहां पीने की पानी सप्लाई नहीं होती है. बीसीसीएल के द्वारा पानी आता है, वो भी बूंद-बूंद गिरता है. इसी में लोग 24 घंटे पानी के लिए नंबर लगा के रखते हैं. जबकि ये पानी पीने योग्य भी नहीं है. यही नहीं कबी-कभी तो इस पानी के लिए मारपीट भी हो जाता है. वहीं यहां से ये लोग चार किलोमीटर होरलाडीह जाते हैं पानी लाने.

रमजान के महीने में ज्यादा परेशानी
अभी कोयलांचल की तपती गर्मी और इस रमजान के महीने में तो खास कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. रोजा में रहने के बावजूद इस आग बरसाती गर्मी में लोगों को 4-4 किलोमीटर तक जाकर पानी लाना पड़ता है. दिनभर लोग पानी की जुगाड़ में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- रांची के श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का नुकसान

उम्मीदवार से उम्मीद
एक बार फिर धनबाद लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार पसुपति नाथ सिंह को जिताकर संसद भेजे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इस बार झरिया में पानी की समस्या का समाधान करेंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

धनबाद/झरिया: सरकार आती है, जाती है, लेकिन झरिया कोयलांचल में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. झरिया की जनता पानी के लिए परेशान है. चुनाव में पानी की समस्या मुख्य मुद्दा भी रहता है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है.

पानी की समस्या

घंटों लाइन में खड़े रहते हैं
झरिया के कई इलाके हैं जहां पानी की सप्लाई नहीं होती. इसमें जेलगोरा भूली क्वाटर और भागा 5 नंबर है. यहां लगभग 20 हजार की आबादी है, जहां पीने की पानी सप्लाई नहीं होती है. बीसीसीएल के द्वारा पानी आता है, वो भी बूंद-बूंद गिरता है. इसी में लोग 24 घंटे पानी के लिए नंबर लगा के रखते हैं. जबकि ये पानी पीने योग्य भी नहीं है. यही नहीं कबी-कभी तो इस पानी के लिए मारपीट भी हो जाता है. वहीं यहां से ये लोग चार किलोमीटर होरलाडीह जाते हैं पानी लाने.

रमजान के महीने में ज्यादा परेशानी
अभी कोयलांचल की तपती गर्मी और इस रमजान के महीने में तो खास कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. रोजा में रहने के बावजूद इस आग बरसाती गर्मी में लोगों को 4-4 किलोमीटर तक जाकर पानी लाना पड़ता है. दिनभर लोग पानी की जुगाड़ में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- रांची के श्री कृष्ण फ्लेवस रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का नुकसान

उम्मीदवार से उम्मीद
एक बार फिर धनबाद लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार पसुपति नाथ सिंह को जिताकर संसद भेजे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इस बार झरिया में पानी की समस्या का समाधान करेंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

Intro:अनिल पाण्डेय, झरीया, धनबाद
एंकर--- सरकार आती हैं जाती हैं लेकिन झरीया कोयलांचल में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई हैं झरीया कोयलांचल की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही हैं । चुनाव में पानी की समस्या मुख्य मुद्दा भी रहता हैं लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद जनप्रतिनिधि भूल जाते है समस्या जस की तस बनी रहती हैं।Body:भीओ -- झरीया के कई इलाके हैं जहाँ पानी की सफ्लाई नही होती इन्ही में से जेलगोरा भूली क्वाटर और भागा 5 नम्बर हैं। यहाँ लगभग 20 हजार की आबादी है जहाँ पीने के पानी का सफ्लाई नही हैं बीसीसीएल के द्वारा खाद का पानी आता हैं वो भी बूंद बूंद गिरता हैं इसी में लोग 24 घण्टे पानी के लिए नम्बर लगा के रखते हैं और पानी भरते है जबकि ये पानी पीने योग्य नही होता। यही नही इस पानी के लिए प्रतिदिन मार पीट भी होता रहता हैं।

वही पीने की पानी की कोई व्यवस्था नही होने से जेलगोरा भूली क्वाटर और भागा 5 नम्बर के लोग करीब 4 किलोमीटर होरलाडीह जाते है पीने का पानी लाने के लिए। बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ कर तो कई लोग अपनी काम छोड़ कर साइकिल में गिलन लेकर पानी लाने जाते हैं जिसमे घण्टो लग जाता है।

अभी कोयलांचल की तपती गर्मी और इस रमजान के महीने में तो खास कर मुस्लिम समुदाय के लोगो को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा रोजा में रहने के बावजूद इस आग बरसाती गर्मी में लोगो को 4-4 किलोमीटर तक जाकर पानी लाना पड़ता हैं दिनभर लोग पानी की जुगाड़ में रहते हैं क्योंकि जल हैं तो जीवन हैं । Conclusion:झरीया कोयलांचल के कई इलाके हैं जहाँ पानी की भारी समस्या हैं । लोग पानी की समस्या की समाधान के लिए लोग अधिकारियों के पास जाते हैं जनप्रतिनिधियों के पास जाते लेकिन यहां पानी की समस्या का समाधान नही होता । इस बार एक बार फिर धनबाद लोकसभा से भाजपा के उमीदवार पसुपति नाथ सिंह को जिताकर संसद भेजे हैं और लोगो को उम्मीद हैं कि इस बार झरीया कोयलांचल की पानी की समस्या का समाधान करेंगे जिससे लोगो को राहत मिल सके ।
बाइट-- स्थानीय महिला,
बाइट-- फोजाना, स्थानीय महिला
बाइट-- अजय कुमार, स्थानीय वेक्ति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.