धनबाद: लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर चर्च निर्माण कराने का एक मामला सामने आया है. हालांकि ग्रामीणों के विरोध के कारण चर्च का निर्माण बंद हो गया है. यह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चर्च का निर्माण कराने वाले युवक की पुलिस खोजबीन कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई समुदाय के एक भी व्यक्ति आसपास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है ताकि चर्च का निर्माण हो.
ये भू पढ़ें-कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित
क्या है पूरा मामला
मुकुंदा के माड़ी गोदाम में एक चर्च का निर्माण कराने की बात सामने आने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. लोगों का कहना है कि ओडिशा का रहनेवाला नीलम नाम का एक शख्स धनबाद में रहकर यहां चर्च का निर्माण करा रहा है. वहीं, गरीब तबके के भोले-भाले लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि कपूर गोराई सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकुंदा के एक ग्रामीण से वह शख्स जमीन खरीदकर चर्च का निर्माण करा रहा है.