धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के पीके राय कॉलेज के पास सब्जी लदे पिकअप वैन पलट गई. बताया जा रहा है कि सब्जी लेकर जा रही पिकअप वैन के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी एक खम्भे से टक्करा गई. हालांकि, इस घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Accident LIVE: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठेले को रौंदा, बच्चे समेत दो की मौत
एसआई रंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब 2:30 बजे यह घटना हुई है. पिकअप सब्जी लेकर पुराना बाजार जा रहा था. इस दौरान पीके रॉय कॉलेज के समीप पलट गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गाड़ी को साइड कर यातायात बहाल कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, वाहन मालिक ने कहा कि गाय बचाने में यह घटना घटी है. ड्राइवर को किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है.