ETV Bharat / city

यूपी पुलिस पहुंची झारखंड, धनबाद के BCCL इंजीनियर पर दहेज मांगने का पत्नी ने दर्ज कराया है मामला

यूपी पुलिस दहेज के एक मामले में बाघमारा पहुंची. बता दें कि बीसीसीएल एरिया वन में कार्यरत सिविल इंजीनियर अनिल यादव पर उसकी पत्नी ने दहेज मांगने का आरोप लगाया है. इसलिए यूपी पुलिस के साथ महिला धनबाद के बाघमारा के बरोरा थाना पहुंची.

यूपी पुलिस पहुंची बाघमारा
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:33 PM IST

धनबाद/बाघमारा: बीसीसीएल एरिया वन में कार्यरत सिविल इंजीनियर अनिल यादव पर उसकी पत्नी मोनिका यादव ने दहेज मांगने के मामले में उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस के साथ बाघमारा के बरोरा थाना पहुंची. यूपी पुलिस के साथ पीड़िता की मां भी मौजूद थी.

देखें पूरी खबर

धनबाद के बाघमारा पहुंची यूपी पुलिस
यूपी पुलिस इंजीनियर को मामले की नोटिस देने बरोरा थाना पहुंची थी. बरोरा थाना आने से पहले यूपी पुलिस कोयला भवन धनबाद से पता उसका पता लगाया. बरोरा थाना के थाना प्रभारी से मामले के आरोपी को थाना बुलवाया गया. जहां यूपी पुलिस ने इंजीनियर का पक्ष लिया, साथ ही इंजीनियर अनिल यादव को मामले को आपसी सहमति से निपटाने को कहा.

ये भी पढ़ें- झुंड से बिछड़ हाथी का बच्चा पहुंचा गांव, तलाश में जंगल से हथनी भी आ गई बाहर

2017 में हुई थी शादी
पीड़ित पत्नी ने कहा कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. शादी के बाद महज एक सप्ताह ही साथ रहे. उसके बाद उसका पति उसे छोड़ कर चला आया. पिछले 2 साल से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. पत्नी का आरोप है पति और पति के भाई, भाभी दहेज की मांग कर रहे हैं.

कैमरे से बचता नजर आया आरोपी पति
पीड़िता ने बताया कि 40 लाख दहेज के साथ शादी की गई थी. अब और दहेज की मांग की जा रही है. वह साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके पति ऐसा नहीं चाहते. वहीं बीसीसीएल इंजीनियर इस मामले में कुछ नहीं बताना चाहता.

ये भी पढ़ें- नए हाइकोर्ट भवन निर्माण को लेकर HC सख्त, पूछा- क्या समय पर पूरा होगा काम?

सुलह करवाने की कोशिश
बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी पुलिस बीसीसीएल इंजीनियर के खिलाफ दहेज मामले पर नोटिस देने पहुंची थी. मामले को आपस में सुलह करवाने की कोशिश की गई है.

धनबाद/बाघमारा: बीसीसीएल एरिया वन में कार्यरत सिविल इंजीनियर अनिल यादव पर उसकी पत्नी मोनिका यादव ने दहेज मांगने के मामले में उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस के साथ बाघमारा के बरोरा थाना पहुंची. यूपी पुलिस के साथ पीड़िता की मां भी मौजूद थी.

देखें पूरी खबर

धनबाद के बाघमारा पहुंची यूपी पुलिस
यूपी पुलिस इंजीनियर को मामले की नोटिस देने बरोरा थाना पहुंची थी. बरोरा थाना आने से पहले यूपी पुलिस कोयला भवन धनबाद से पता उसका पता लगाया. बरोरा थाना के थाना प्रभारी से मामले के आरोपी को थाना बुलवाया गया. जहां यूपी पुलिस ने इंजीनियर का पक्ष लिया, साथ ही इंजीनियर अनिल यादव को मामले को आपसी सहमति से निपटाने को कहा.

ये भी पढ़ें- झुंड से बिछड़ हाथी का बच्चा पहुंचा गांव, तलाश में जंगल से हथनी भी आ गई बाहर

2017 में हुई थी शादी
पीड़ित पत्नी ने कहा कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. शादी के बाद महज एक सप्ताह ही साथ रहे. उसके बाद उसका पति उसे छोड़ कर चला आया. पिछले 2 साल से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. पत्नी का आरोप है पति और पति के भाई, भाभी दहेज की मांग कर रहे हैं.

कैमरे से बचता नजर आया आरोपी पति
पीड़िता ने बताया कि 40 लाख दहेज के साथ शादी की गई थी. अब और दहेज की मांग की जा रही है. वह साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके पति ऐसा नहीं चाहते. वहीं बीसीसीएल इंजीनियर इस मामले में कुछ नहीं बताना चाहता.

ये भी पढ़ें- नए हाइकोर्ट भवन निर्माण को लेकर HC सख्त, पूछा- क्या समय पर पूरा होगा काम?

सुलह करवाने की कोशिश
बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी पुलिस बीसीसीएल इंजीनियर के खिलाफ दहेज मामले पर नोटिस देने पहुंची थी. मामले को आपस में सुलह करवाने की कोशिश की गई है.

Intro:स्लग -- बीसीसीएल सिविल इंजीनियर पर दहेज मामले में यूपी पुलिस पहुची बरोरा थाना
एंकर -- बाघमारा बीसीसीएल एरिया वन में कार्यरत सिविल इंजीनियर अनिल यादव पर उनकी पत्नी मोनिका यादव ने दहेज मांगने मामले में उत्तर प्रदेश राज्य आजमगढ़ छितवापुर पजावा की महिला पुलिस बरोरा थाना पहुची।यूपी पुलिस के साथ पीड़िता मोनिका यादव तथा पीड़िता की माता साथ आये।यूपी पुलिस सिविल इंजीनियर को मामले के नोटिस तामिला करवाने हेतु बरोरा थाना पहुचे।बरोरा थाना आने से पहले यूपी पुलिस कोयला भवन धनबाद से पता हासिल की।बरोरा थाना के थाना प्रभारी से मामले के आरोपी बीसीसीएल अधिकारी को थाना बुलवाने का सहयोग लिया।बरोरा पुलिस की मदद से मामले के आरोपी बीसीसीएल अधिकारी थाना पहुचे।जहां यूपी पुलिस ने इंजीनियर का पक्ष लिया।साथ ही अनिल यादव इंजीनियर से मामले को आपसी सहमति से निपटाने को कहा।मामले को लेकर गम्भीर नही होने पर कारवाई करने की बात कही गई।सुबह से देर शाम तक सुलह करवाने को लेकर प्रयास यूपी पुलिस तथा बरोरा पुलिस द्वारा किया गया।Body:वही पीड़िता पत्नी ने कहा कि उसकी शादी बड़े धूमधाम से बोसीसीएल इंजीनियर के साथ 2017 मे हुआ था।महज एक सप्ताह साथ रहे।उसके बाद उसके पति उसे छोड़ कर चला आया।पिछले 2 साल से पति पत्नी मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया।इस दौरान मोबाइल नम्बर सहित संपर्क के सभी साधन को ब्लॉक कर दिया गया है।उसके पति के भाई,भाभी दहेज मांग कर रहे है।लेकिन उनके पति नही माने।40 लाख दहेज के साथ शादी किया गया था।अब ओर दहेज की मांग की जा रही है।वह साथ रहना चाहती है लेकिन उसके पति ऐसा नही चाहते।वही बोसीसीएल इंजीनियर इस पूरे मामले में कुछ नही बताना चाहते।केमरा देख अपनी बाइक चला भाग निकला।बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी पुलिस बीसीसीएल इंजीनियर के खिलाफ दहेज मामले पर नोटिस तामिला को आये थे।बोसीसीएल अधिकारी को नोटिस तामिला करवा,मामले को आपस मे सुलह का प्रयास किया गया।मामला आपसी सहमति से सुलझ जायेगा।यूपी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती रही।

बाइट -- मोनिका यादव(पीड़िता, बीसीसीएल अधिकारी की पत्नी)
बाइट -- विनोद शर्मा(बरोरा थाना प्रभारी)
बाइट -- अनिल यादव(आरोपी, बीसीसीएल अधिकारी)भागते हुए
Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.