धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह सामुदायिक भवन में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा कोल इंडिया में 100%एफडीआई को लागू करने का विरोध किया. यूनियन प्रतिनिधि का कहना है कि केंद्र सरकार ने जब से एफडीआई को लागू किया गया है, तब से लगातार सभी ट्रेड यूनियन खुल कर विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर कई बार क्षेत्रीय स्तर से लेकर बीसीसीएल मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन भी किया गया.
संयुक्त मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि मजदूर यूनियन किसी भी कीमत पर एफडीआई को लागू नहीं होने देगा. इसे लेकर मजदूर यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक और प्रोजेक्ट ऑफिसर के बातों में अलगाव है. कोई वार्ता होती है तो दोनों के अलग-अलग आदेश होते हैं. उन्होंने कहा कि जब से ये दोनों यहां आए हैं तब से बरोरा क्षेत्र बर्बाद होने की स्थिति में चला गया है.
इसे भी पढ़ें:- बीसीसीएल के असंगठित मजदूर कर रहे हैं आंदोलन, विधायक ढुल्लु महतो पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि संजय चौबे और लग्नदेव यादव ने जानकारी दी की एफडीआई मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को सभी ट्रेड यूनियन इसके विरोध में एक दिवसीय हड़ताल बीसीसीएल में करने जा रहे हैं. संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों को छोड़कर पूंजीपतियों के लिये काम कर रही है.