धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशरी मोड़ के पास स्थित शिव मंदिर प्रांगण के पास बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक अनजान बच्चा रोता बिलखता हुआ मंदिर में मिला. जिसे वहां मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने पूछताछ की लेकिन 10 से 12 साल के बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ दिखा.
ये भी पढ़े- खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हालांकि, वह अपने माता-पिता का नाम तो बता रहा है लेकिन अपना निवास स्थान नहीं बता पा रहा था. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने काफी पूछताछ और खोजबीन करने पर भी उस बच्चे के घर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से उस बच्चे को निरसा थाने को सौंप दिया. एक लिखित आवेदन देकर सभी ग्रामीणों ने उस बच्चे को निरसा थाने सौंप दिया. जिसके बाद निरसा थाने ने चाइल्डलाइन को संपर्क कर इस बच्चे को चाइल्डलाइन भेजने की प्रक्रिया की.