धनबादः जिला जेल से शुक्रवार को दो कैदी फरार हो गए हैं. इन दोनों की तलाश के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से रेस है, दोनों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Palamu Remand Home: 24 घंटे में 4 नाबालिग फरार, गुरुवार सुबह खिड़की की रॉड काटकर भागा एक बच्चा
इस बाबत जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जेल में की ग्रिल काटकर दोनों कैदी फरार हुए हैं. मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कुमार ताराचंद और एसडीएम सुरेंद्र कुमार जेल पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद थे. दोनों ने जेल में लगी लोहे की ग्रिल काटकर फरार हुए हैं. भागे कैदी का नाम अंकित रवानी और देवा भुइयां है.
जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार दोनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर किसकी लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में अंकित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी, जबकि देवा भुइयां को 2020 के अगस्त माह में जेल भेजा गया था. इनमें से एक केंदुआ का जबकि दूसरा झरिया का रहनेवाला है. अधीक्षक ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
ऐसे पता चली भागने की बात
दोनों कैदियों के जेल से फरार हो जाने की जानकारी जेल प्रशासन को शुक्रवार की सुबह उस वक्त मिली जब जेल में बंदियों की हाजिरी लग रही थी, इस दौरान दोनों वार्ड से गायब मिले. जिसके बाद फरार कैदियों की खोजबीन शुरू की गई, पर वो दोनों जेल परिसर में कहीं नहीं मिले. दोनों विचाराधीन बंदी जेल से किस रास्ते निकल कर भागे हैं. इसकी भी जानकारी उस वक्त तक नहीं लगी थी. बाद में मामला सामने आया और कटा हुआ लोहे का ग्रिल दिखा.