धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मुराईडीह के रहने वाले 52 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी बिगन बेलदार अपने 25 वर्षीय साला रामपुकार के साथ बाइक पर सवार होकर गोमो रेलवे रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान आजाद नगर के पास उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ट्रक चालक फरार
बता दें कि चालक ट्रक को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ा करके फरार हो गया. सूचना मिलते ही हरिहरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बैरियर लगाने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने दो बैरियर सड़क पर लगा दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.