बाघमारा, धनबादः झारखंड में महागठबंधन की नई सरकार के गठन के साथ ही भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भाजपा की सरकार में जिन लंबित मामलों में बाघमारा विधायक समर्थकों को पुलिस प्रशासन ढील दे रखी थी. नई सरकार में पुलिस ने रातोरात छापेमारी कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है.
कतरास थाना क्षेत्र के बीसीसीएल आकाशकिनारी कोलयरी में कोयला उठाव को लेकर 25 अप्रैल 2018 में विधायक समर्थकों और जदयू नेता सह जिला परिषद सदस्य समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई थी. जिसमें दर्जनों नामजद के अलावा सैंकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सुभाष राय जदयू नेता सह जिला परिषद सदस्य ने मामला दर्ज करवाया गया था. दोनों ओर से मामले दर्ज किए गए थे.
नई सरकार हुई एक्टिव
झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को बहुमत नहीं मिलने के बाद महागठबंधन की सरकार बनी है. वहीं डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गई, जहां बरोरा थाना क्षेत्र से दो लोग अजय महतो, सन्नी चौहान और कतरास थाना क्षेत्र से बिटू सिंह, अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर खड़े वाहन मौत को देते हैं दावत, 2018 में हो चुकी है 1138 मौत
छापेमापरी जारी है
जानकारी के अनुसार, बमबाजी में एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में डीएसपी ने कहा कि आकाशकिनारी कोलयरी में कोयला उठाव को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे. चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य मामलों में भी इनलोगों का भी नाम है. गिरफ्तारी की संख्या आगे बढ़ सकती है. पुलिस की छापेमारी लगातार जारी रहेगी.