धनबादः बीसीसीएल के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दो कोयला खदानों को माइनिंग प्लान की स्वीकृति मिली है. बस्ताकोला एरिया के बेड़ा और बस्ताकोला कोलियरी को माइनिंग प्लान के लिए मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही पर्वतपुर कोल ब्लॉक से कोयला उत्पादन की प्रक्रिया आरंभ करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया है. जिसके लिए सीएमपीडीआई को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. कोविड 19 के मद्देनजर सीएसआर फंड से जिला प्रशासन को फंड मुहैया कराने की चर्चा भी की गई है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: PMCH की सफाई एजेंसी के भुगतान पर फंसा पेंच, स्वास्थ्यमंत्री ने लगाई रोक
जिन दो खदानों को माइनिंग प्लान के लिए मंजूरी मिली है, उनमें से बस्ताकोला काफी अहम है. इस परियोजना से उत्पादन का ठेका एटी देव प्रभा कंपनी को मिला है. इस परियोजना की लागत करीब 465 करोड़ है. यहां कोयले का सुरक्षित भंडार 70 लाख टन है. इसमें 5 सालों तक कोयला खनन करने की योजना है. इस परियोजना से बीसीसीएल को काफी उम्मीदें हैं. परियोजना सफल होने पर लक्ष्य के साथ-साथ आर्थिक संकट से उबार पाने में यह काफी हद तक मददगार साबित होगा.
बेड़ा कोलियरी को माइनिंग प्लान की मंजूरी मिली है. यहां 23 हजार टन प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य एक साल तक है. 40 हजार टन उत्पादन की यहां से उम्मीद जताई जा रही है. इस कोलियरी को बीसीसीएल खुद चलाएगी. बता दें कि ओबी हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब कोल कंट्रोलर की हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा था. माइनिंग प्लान की मंजूरी मिलने के बाद अब इसमें कोई कसर नहीं बची है.