धनबाद: पुलिस की वेश धरकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले दो बरूपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों रात के अंधेरे में लोगों को डरा धमका कर वसूली करते थे. लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बरूपियों के पास से एक बुलेट, एक पिस्टल और पुलिस की फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- ये तस्वीर बदलनी चाहिए...धनबाद में मैनेजमेंट न होने से लगा प्लास्टिक कचरे का अंबार, लोगों का जीना मुहाल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड मोड़ के पास दो युवक रात के अंधेरे में लोगों से वसूली कर रहे थे. दूधिया गांव के रहने वाले सिंटू मंडल उस रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों ने कर्माटांड मोड़ के पास उसे पकड़ लिया और रात में घूमने की बात कहकर उसे धमकाने लगे. पुलिस की वर्दी पहने दोनों युवकों ने सिंटू मंडल से पैसे की मांग कीई. सिंटू ने फोन पर मामले की सूचना अपने भाई को दी. भाई ने बलियापुर थाना की पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की और उसके बाद दोनों को थाने ले आई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को दोनों ने अपना नाम राज सिंह और सिकंदर कुमार गुप्ता बताया है. दोनों हीरापुर के रहने वाले हैं. इनके पास से एक बुलेट, एक पिस्टल और पुलिस की फर्जी आईडी बरामद की गई है. फिलहाल, बलियापुर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने में जुटी है.